12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Politics: झारखंड के इन दो सांसदों को केंद्र ने दी बड़ी जिम्मेदारी, बनाया गया AIIMS शासी निकाय का सदस्य

Jharkhand Politics : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और सुखदेव भगत को देवघर के एम्स शासी निकाय का सदस्य बनाया है. इनका कार्यकाल पांच साल के लिए होगा.

देवघर : केंद्र ने झारखंड के दो सांसदों को बड़ी जिम्मेदारी दी है. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे और लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत देवघर एम्स के शासी निकाय का सदस्य घोषित किया गया है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इससे संबंधित गजट प्रकाशित कर दिया है.

क्या कहा गया है गजट में

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की संयुक्त सचिव अंकिता मिश्रा बुंदेला द्वारा जारी गजट के अनुसार एम्स अधिनियम के तहत एम्स के शासी निकास के सदस्यों का कार्यकाल पांच वर्षों का होगा. शासी निकाय एम्स की कार्यकारी समिति होगी और ऐसी शक्तियों का प्रयोग करेगी. शासी निकाय की समिति एम्स के विकास सहित सुविधा पर नियमित बैठक करेगी और अपनी शक्तियों का प्रयोग करेगी.

देवघर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सदन में बेहद मुखर रहते हैं दोनों सांसद

बता दें कि निशिकांत दुबे गोड्डा लगातार चौथी बार जीतकर सांसद बने हैं. वे झारखंड के सबसे अमीर सांसद भी हैं. वहीं, सुखदेव भगत पहली बार लोहरदगा से सांसद बने हैं. उन्होंने साल 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेता समीर उरांव को हराया है. उनकी कुल संपत्ति 2,46,88,449 रुपए है. दोनों सांसद सदन में बेहद मुखर रहते हैं. सुखदेव भगत वन नेशन-वन इलेक्शन के जेपीसी समिति के भी सदस्य हैं.

Also Read: Nishikant Dubey: झारखंड में लागू कराएंगे NRC, बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर बरसे निशिकांत दुबे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें