Mauni Amavasya 2025: हिंदू धर्म में अमावस्या का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने की परंपरा है. इसके अतिरिक्त, अमावस्या के दिन दान का विशेष महत्व होता है. यह विश्वास किया जाता है कि इस दिन स्नान और दान करने से पितृ दोष समाप्त होते हैं और परिवार को अपने पूर्वजों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. आइए जानते हैं कि मौनी अमावस्या पर किन वस्तुओं का दान करना अत्यंत शुभ माना जाता है.
बसंत पंचमी के दिन इसलिए मनाई जाती है सरस्वती पूजा
आइए जानते हैं कि मौनी अमावस्या के दिन किन चीजों के दान करना चाहिए?
- धार्मिक मान्यता के अनुसार, मौनी अमावस्या के दिन चावल का दान करना बेहद शुभ माना जाता है. चावल को अन्न के रूप में गरीबों और जरूरतमंदों को दान करना शुभ होता है.
- मौनी अमावस्या के दिन सफेद तिल का दान करना महत्वपूर्ण होता है,मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति को भगवान विष्णु की कृपा दृष्टि बनी रहती है.
- अगर आप पैसों और उधार की तंगी से मुक्ति पाना चाहते हैं तो, मौनी अमावस्या के दिन आंवला अवश्य दान करना चाहिए . ऐसा माना जाता है कि इससे जीवन में चल रही सभी आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती है.
- धार्मिक मान्यता के अनुसार, मौनी अमावस्या के दिन सरसों के तेल का दान करने से पितरों की कृपा बनी रहती है और जीवन में सुख-समृद्धि ,शांति आती है. वहीं शनि दोष के दुष्प्रभावों से भी निवारण मिलता है.
- मौनी अमावस्या के दिन देवी-देवता और पितृ गंगा में स्नान करने आते हैं,ऐसे में आप मौनी अमावस्या के दिन ब्रह्म मुहूर्त में पवित्र नदियों में स्नान अवश्य करें, ऐसा करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है और पूर्वज प्रसन्न होते हैं,साथ ही पितृ दोष से राहत मिलती है.