15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : पूर्ववर्ती छात्रों ने पुरानी यादों को ताजा किया

संत अगस्तीन कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्रों ने शुक्रवार को मिलन समारोह का आयोजन किया

मनोहरपुर. मनोहरपुर के संत अगस्तीन कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्रों ने शुक्रवार को मिलन समारोह का आयोजन किया. इस मौके पर पूर्ववर्ती छात्रों ने अपनी पुरानी यादों को ताजा किया. इसका उद्घाटन जिप उपाध्यक्ष रंजीत यादव, पूर्व सीडीपीओ और कॉलेज की पूर्ववर्ती छात्रा मीना ठाकुर, कॉलेज के प्राचार्य प्रो नेहरूलाल महतो और दिलीप मंगराज ने किया. प्राचार्य प्रो. नेहरूलाल महतो ने कहा कि वे भी इसी कॉलेज के छात्र रह चुके हैं. उन्होंने अपने अनुभवों को साझा किया. मौके पर डॉ साधेश्वरी महतो, प्रो उज्जवल तिरु, बबलू बेसरा, चैतन्य बास्के, इस्पिता मित्रा, सोनल भुइयां, सरोज जोजो, करिश्मा महतो, प्रमिला हेरेंज, कंचन बारला, रोशनी तिर्की, कुशल बरला, गोरोटी मिंज, नीतू महतो, अर्चना भेंगरा आदि मौजूद थे.

प्राथमिक शिक्षक संघ का मिलन समारोह आज

चक्रधरपुर. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का मिलन समारोह 18 जनवरी को चक्रधरपुर के लुपुंगबेड़ा प्राथमिक स्कूल मैदान में होगा. इस आयोजन में शिक्षकों के लिए गीत-संगीत समेत अन्य मनोरंजक गतिविधियां शामिल रहेंगी. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आपसी एकता, बंधुत्व की भावना बढ़ाने के साथ वर्ष की शुरुआत में शिक्षकों के लिए मनोरंजन के लम्हे उपलब्ध कराना है. आयोजन में जिला महासचिव असीम सिंह, जिला अध्यक्ष उपेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष कोल्हान प्रमंडल अध्यक्ष अजय साहू समेत जिला संघ के पदाधिकारी शामिल होंगे. यह जानकारी संघ के सचिव शकील अहमद, अध्यक्ष शिवलाल महतो एवं कार्यक्रम संयोजक जावेद आलम ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें