26.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Speech Idea On Republic Day : ये 10 लाइन की स्पीच जो बनाएगी गणतंत्र दिवस को बेहद खास

Speech Idea On Republic Day : गणतंत्र दिवस हमारे देश भारत के इतिहास का एक महत्वपूर्ण दिन है, जब 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान लागू हुआ था, यहां से सीखिये एक अच्छी स्पीच देना.

Speech Idea On Republic Day : गणतंत्र दिवस हमारे देश भारत के इतिहास का एक महत्वपूर्ण दिन है, जब 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान लागू हुआ था. यह दिन हमें अपने लोकतंत्र, स्वतंत्रता और समानता के मूल्यों की याद दिलाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य हमें अपने कर्तव्यों और अधिकारों के प्रति जागरूक करना है. गणतंत्र दिवस हमें एकजुट होकर अपने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा देता है:-

– गणतंत्र दिवस पर भाषण

सुप्रभात सभी को, आज हम सभी यहां भारत के 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एकत्रित हुए हैं. यह दिन हमारे देश की स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे का प्रतीक है. 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था, जिसने हमें लोकतंत्र में अपने अधिकारों और कर्तव्यों का बोध कराया. हमें गर्व है कि हमारे संविधान ने हर नागरिक को समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार दिया है.

यह भी पढ़ें  : Republic Day Speech : 26 जनवरी को बनाएं और भी ज्यादा खास, अनोखे अंदाज में दें एक स्पीच

हमारे महान नेताओं और शहीदों ने इस देश को स्वतंत्रता दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. उनके बलिदानों को कभी नहीं भुलाया जा सकता. आज का दिन हमें यह याद दिलाता है कि हम सब मिलकर अपने देश की प्रगति और समृद्धि में योगदान दें.

यह भी पढ़ें  : Republic Day Speech : 26 जनवरी पर दें ये मोटीवेशनल स्पीच, रुकेंगी नहीं तालीयां

हमें अपने कर्तव्यों को निभाते हुए, अपने समाज को सशक्त और एकजुट करना है. गणतंत्र दिवस हमें यह सिखाता है कि जब हम सब मिलकर काम करते हैं, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता.

यह भी पढ़ें  :  Republic Day Quotes : 26 जनवरी पर भेजें ये खास और फेमस कोट्स

आइए, हम सब इस गणतंत्र दिवस को संकल्प लें कि हम अपने देश की सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगे और भारत को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाएंगे.

जय हिंद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें