15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य आरोग्य दूत के रूप में शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

स्वास्थ्य आरोग्य दूत के रूप में शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

प्रतिनिधि, कुमारखंड प्रखंड संसाधन केंद्र में स्वास्थ्य कार्यक्रम के तत्वावधान में स्वास्थ्य आरोग्य दूत के रूप में शिक्षकों का पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हो गया. प्रशिक्षण में 84 शिक्षक व शिक्षिकाओं ने भाग लिया. प्रशिक्षक अंशु कुमारी, डॉ सावित्री, इंग्लिश कुमार, प्रणय प्रशांत ने किशोर व किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति ध्यान व संक्रमण से बचने के उपायों को विस्तार से बताने के साथ ही रोल प्ले, विभिन्न गतिविधियां, शारीरिक शिक्षा, योग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से जागरूकता फैलाने का प्रशिक्षण दिया. वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार गुणानंद सिंह ने कहा कि बच्चों में जागरूकता के लिए शिक्षक को स्वास्थ्य आरोग्य दूत की संज्ञा दी. अब शिक्षक पढ़ाई के साथ- साथ स्वास्थ्य के प्रति बच्चों को सजग व सतर्क करेंगे. वहीं उन्होंने विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षकों से अपील की. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधित जानकारी देकर उन्हें स्वास्थ्य और आरोग्य को लेकर जागरूक करना है. ताकि प्रशिक्षण उपरांत सभी स्वास्थ्य आरोग्य राजदूत अपने- अपने विद्यालयों में बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता ला सके. इसके अंतर्गत छह से 12 वर्गों तक के बच्चों के जीवन कौशल का विकास कैसे हो, किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनों, बच्चों का शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास, स्वास्थ्य में सुधार आदि के बारे में बताया. मौके पर मो सिराजउद्दीन, दिवाकर कुमार, अर्चना आनंद, सुदीश कुमार, मधु कुमारी, संवेद कुमार, आरती कुमारी, मनीष कुमार पाठक, रजनी कुमारी, प्रवीण कुमार, सीमा कुमारी, अबू अदनान, अमन राज, कौशल कुमार, पल्लवी जोशी, शादाब नसीम, कृष्णा कुमारी, रामबहादुर शर्मा, साक्षी प्रिया, बालकृष्ण, दीक्षा वर्मा, रामानुग्रह कुमार, जुली कुमारी, भवेश कुमार, ज्योत्सना कुमारी, अभिजित आनन्द, पूजा कुमारी, पियूष वाजपेयी, रेखा कुमारी, अभिषेक कुमार, शिवानी कुमारी, मनीष कुमार विश्वकर्मा, भारती कुमारी, बब्बू कुमार, अकांक्षा त्रिपाठी, प्रमोद कुमार, सुचित कुमार, प्रदीप प्रभात, अन्नू कुमारी, पंकज कुमार, बंदना कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें