16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर में राष्ट्रीय उच्च पथ पर रात में यात्रा सुरक्षित नहीं, हाइवे पेट्रोलिंग की खुली पोल

मुंगेर पुलिस का इकबाल मानो खत्म हो गया है. रात में यहां की सड़कों पर यात्रा करना खतरों से खाली नहीं है.

मुंगेर. मुंगेर पुलिस का इकबाल मानो खत्म हो गया है. रात में यहां की सड़कों पर यात्रा करना खतरों से खाली नहीं है. क्योंकि शुक्रवार की रात 11:30 बजे जिस तरह व्यस्त मार्ग एनएच-80 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ-80 कालारामपुर कोदरकट्टा पुल के समीप हथियारबंद बैखोफ अपराधियों ने न केवल दुल्हा-दुल्हन गाड़ी को रोक कर लूट-पाट की, बल्कि विरोध करने पर दूल्हा के जीजा को गोली मार दी. इस घटना ने जहां मुंगेर पुलिस की हाइवे पेट्रोलिंग की पोल खोल कर रख दी, वहीं सुरक्षित यात्रा पर सवाल खड़ा कर दिया है.

बांका से शादी कर यूपी लौट रहे थे दूल्हा-दुल्हन व परिजन

बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के बांदा जिला निवासी होरी लाल गुप्ता अपने भाई बाबू लाल गुप्ता, बहनोई यूपी के महुवा जिला के सुभाष नगर विजय नगर रोड निवासी जीतेंद्र कुमार चालक आशीष के साथ यूपी नंबर की अर्टिगा वाहन से 16 जनवरी को मुंगेर आया था. जमालपुर के एक होटल में रात बिताने के बाद पूरे परिवार के साथ बांका के रजौन थाना क्षेत्र के महदा गांव के मंदिर में शुक्रवार की शाम एकता और होरी की शादी हुई. जब वे लोग लौट रहे थे तो जब वाहन मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच-80 कलारामपुर कोदरकट्टा पुल के पास पहुंचा, तभी एक पत्थर चालक की तरफ वाले वाहन की खिड़की पर आकर लगा, जिससे शीशा चकनाचूर हो गया. तभी वाहन धीमा हो गया. जब तक वाहन चालक कुछ समझ पाता तब तक एक नकाबपोश अपराधी ने चालक की कनपट्टी पर पिस्तौल तान दी. जिसके बाद चार अपराधियों ने नयी-नवेली दुल्हन से सोने-चांदी के जेवरात, दूल्हा व अन्य लोगों से नगदी सहित मोबाइल लूट ली. लेकिन तभी दूल्हे के जीजा जीतेंद्र वाहन से उतरे और एक अपराधी का हाथ पकड़ लिया व मोबाइल देने का दबाव बनाया. दोनों में नोंक-झोंक होने लगी, तभी एक ट्रक की रोशनी आने लगी. जिससे अपराधी घबरा गया और जीतेंद्र पर गोली चला दी. गोली जीतेंद्र की गर्दन के आर-पार हो गयी और वह वहीं पर गिर पड़ा. जिसके बाद अपराधी वहां से फरार हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सफियासराय एनएच-80 पर स्थित मुंगेर इमरजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

बच गये एक लाख रूपये, सदमे में परिवार

बताया जाता है कि जब अपराधियों ने वाहन को रोका तो घायल जीतेंद्र के पास एक लाख रूपये थे. लेकिन उसने चालाकी दिखाते हुए रूपये को सीट के नीचे छिपा दिया. अपराधी लूट-पाट और गोली मारने के बाद भाग गये. जिसके कारण घायल का एक लाख रूपये बच गया. जिससे परिजन घायल का इलाज करा रहे हैं. होरी लाल गुप्ता, बाबू लाल गुप्ता ने बताया कि इस तरह की घटना यूपी में नहीं होती है, वहां प्रशासन सख्त है. आज हम लोग खुशी-खुशी दुल्हन को अपने घर यूपी ले जा रहे थे. लेकिन अपराधियों ने खुशी पर ग्रहण लगा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें