जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से मानगो स्थित राजस्थान भवन में शनिवार से 24वीं झारखंड राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक सरयू राय, झारखंड ताइक्वांडो संघ के महासचिव संजय शर्मा ने संयुक्त रूप से किया. इस प्रतियोगिता में पूरे राज्य से कुल 550 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को हैदराबाद में 27-30 नवंबर तक आयोजित होने वाली 40वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. इस प्रतियोगिता में पूर्वी सिंहभूम की 134 सदस्यीय टीम हिस्सा ले रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है