22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ नामजद व 25 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

वडीहा व सोकी में अवैध बालू भंडारण मामले में प्रशासन ने कार्रवाई की है. खान निरीक्षक राजेश हांसदा ने थाना में आवेदन देकर 33 लोगों पर मामला दर्ज कराया है, जिसमें मुखिया पति ईश्वरी मेहता सहित आठ नामजद व 25 अज्ञात शामिल हैं.

मयूरहंड. नवडीहा व सोकी में अवैध बालू भंडारण मामले में प्रशासन ने कार्रवाई की है. खान निरीक्षक राजेश हांसदा ने थाना में आवेदन देकर 33 लोगों पर मामला दर्ज कराया है, जिसमें मुखिया पति ईश्वरी मेहता सहित आठ नामजद व 25 अज्ञात शामिल हैं. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि जल्द ही इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा. मालूम हो कि शुक्रवार को एसडीओ जहूर आलम, खान निरीक्षक राजेश हांसदा, बीडीओ सह सीओ मनीष कुमार व थाना प्रभारी ने बड़ाकर नदी के आसपास छापामारी अभियान चलाया था, इस दौरान टास्क फोर्स की टीम ने लगभग एक लाख सीएफटी बालू को जब्त किया था.

सीओ से अभद्र व्यवहार करनेवाले पर प्राथमिकी

प्रतापपुर. सीओ विकास कुमार टुडू के साथ अभद्र व्यवहार करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में जोगिडीह गांव निवासी उदय यदुवंशी पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सीओ ने बताया कि 16 जनवरी को वे अपने कार्यालय जा रहे थे, इस दौरान उदय ने अभद्र व्यवहार किया और कार्यालय जाने से रोका. थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि सीओ के आवेदन के आधार पर कांड संख्या 6/25 के तहत मामला दर्ज किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें