बुनकर संघर्ष समिति की ओर से रविवार को बुनकर शहादत दिवस मनाया जायेगा.मदनी नगर मैदान में सभा का आयोजन होगा. हजारों बुनकर अपना कामकाज भी ठप रखेंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
तैयारी की समीक्षा अध्यक्ष निजाहत अंसारी एवं महासचिव अशफाक अंसारी ने की. उन्होंने बताया कि 19 जनवरी 1987 को बुनकर शशि और जहांगीर की पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प में मौत हो गयी थी.इन्हीं की याद में शहादत दिवस मनाया जाता है. आयोजन की सफलता को लेकर शिव शंकर, प्रदीप, पार्षद जाबिर अंसारी, अयाज अंसारी, कलीम अंसारी, सिकंदर आजम, अब्दुल करीम, जुम्मन अंसारी, सज्जन आदि लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है