रांची. रिम्स की सेंट्रल इमरजेंसी की व्यवस्था के बाद अब ट्रॉमा सेंटर के एक्सटेंशन की योजना है. मार्च में क्षेत्रीय नेत्र संस्थान की बिल्डिंग के हैंडओवर के बाद न्यूरो सर्जरी के अतिरिक्त वार्ड का उपयोग ट्रॉमा सेंटर के लिए होगा. जानकारी के अनुसार, सेंट्रल इमरजेंसी में बेड की संख्या बढ़ाने के बाद रिम्स प्रबंधन अब ट्रॉमा सेंटर में बेड बढ़ाने का खाका तैयार कर रहा है.
न्यूरो सर्जरी के अतिरिक्त विंग को पहले विकल्प में रखा
इसके लिए न्यूरो सर्जरी का अतिरिक्त विंग (पुराना सेंट्रल इमरजेंसी) पहले विकल्प में रखा गया है. यहां 30 ऑक्सीजन बेड उपलब्ध हैं. ट्रॉमा सेंटर में गंभीर मरीज, जो स्टेबल (नियंत्रित) हो जायेंगे, उनको यहां शिफ्ट किया जायेगा. ट्रॉमा सेंटर से यह वार्ड नजदीक और ग्राउंड फ्लोर पर है, इसलिए इसको अतिरिक्त विंग के रूप में चयनित किया जा रहा है.
न्यूरो सर्जरी के अतिरिक्त वार्ड का होगा विस्तार
इधर न्यूरो सर्जरी के अतिरिक्त वार्ड को मार्च के बाद आई विभाग के वार्ड में पूरी तरह शिफ्ट कर दिया जायेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि न्यूरो सर्जरी विभाग और आइसीयू आई विभाग एक ही फ्लोर पर हैं. इस नयी व्यवस्था से ट्रॉमा सेंटर में बेड की कमी से निजात मिलने की उम्मीद है. वहीं आनेवाले समय में आई विभाग को पूरी तरह रीजनल आई सेंटर की बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया जायेगा. जिससे न्यूरो सर्जरी के वार्ड के लिए पूरी जगह मिल जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है