आरा.
भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात हुए सड़क हादसे में जख्मी युवक की मौत हो गयी. इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा है. जानकारी के अनुसार मृतक गड़हनी थाना क्षेत्र के रत्नाढ़ गांव निवासी स्व. तपन सिंह का 20 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार उर्फ भोला है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की रात रोहतास जिला के कच्छवां थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी श्रीभगवान सिंह का 28 वर्षीय पुत्र जयराम कुमार अपने रिश्तेदार रितेश कुमार उर्फ भोला एवं रजनीश कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर गड़हनी थाना क्षेत्र के रत्नाढ़ बाजार मार्केट करने गया था. शुक्रवार की रात जब वह तीनों बाइक से वापस गांव लौट रहे थे. उसी दौरान गड़हनी-रत्नाढ़ मार्ग पर धमनिया पुल के समीप अज्ञात वाहन उनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी. जिसमें जयराम कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. जबकि रितेश कुमार उर्फ भोला एवं रजनीश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. जिसके बाद परिजन द्वारा दोनों को इलाज के लिए गड़हनी पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया था. जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया था. इसके बाद परिजन दोनों को इलाज के लिए पटना ले ही जा रहे थे. तभी रास्ते में ही रितेश कुमार उर्फ भोला ने दम तोड़ दिया. जबकि जख्मी रजनीश कुमार का इलाज पटना स्थित निजी अस्पताल में चल रहा है. इसके बाद परिजन रितेश कुमार उर्फ भोले के शव का सदर अस्पताल ले आये. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी. सूचना पाकर पुलिस से सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया. घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद में मृतकों के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है