विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के खदियाही चौक के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई. उसकी पहचान बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के स्व. रामचंद्र महतो के 52 वर्षीय पुत्र नथुनी महतो के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नथुनी महतो बाइक से अपने संबंधी के यहां जा रहे थे. इसी क्रम में जैसे ही शाहपुर चौक से आगे बढ़े कि खदियाही चौक के पास विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. यह देखकर स्थानीय लोगों ने 112 की टीम को सूचित किया. टीम पहुंच कर उसे उठा कर पीएचसी में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी थी. इस बीच परिजनों को भी इस घटना की सूचना मिली. परिजनों के द्वारा शव की पहचान की गई. आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस सबको पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. घटना में शामिल बाइक पुलिस ने जब्त कर लिया है.
संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत, परिजनों में मातम
शाहपुर पटोरी : थाना क्षेत्र के खैराज सुपौल गांव में संदेहास्पद परिस्थिति में एक विवाहिता की मौत का मामला प्रकाश में आया है. मृत विवाहिता की पहचान गांव निवासी विवेक कुमार भर्वे की पत्नी नंदिनी देवी (18) के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. लाश को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार गांव निवासी मृतका नंदिनी देवी का 6 माह पूर्व विवेक कुमार भर्वे से प्रेम विवाह हुआ था. नंदिनी का मायका भी बगल के ही गांव में है. उसके पिता सुरविंदर सहनी की मर्जी के खिलाफ इन दोनों ने प्रेम विवाह किया था. लेकिन बाद में मृतका के पिता ने विवाह को स्वीकार कर लिया. अपनी बेटी-दामाद के घर उनका आना-जाना लगा रहता था. नंदिनी ससुराल में अपने पति के साथ खुश रहा करती थी. आसपास के लोगों ने बताया कि कभी भी दोनों के बीच में कोई तनाव नहीं था. शुक्रवार की रात 9 बजे जब उसके पिता उसके घर पहुंचे, तो उसे सोया हुआ देखकर उसे जगाने के लिए आवाज दी. जब वह नहीं जगी तो उसके पति ने भी उसे आवाज देकर जगाया. पति के जगाने पर भी वह नहीं जगी तो पति जाकर देखा तो मृत पड़ी हुई थी. घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पटोरी थाने को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मृतका का शव उसके ससुराल स्थित एक कमरे से बरामद किया. पुलिस के अनुसार मृतका के शरीर पर कोई भी निशान नहीं था. प्रथम दृष्टया में पुलिस को हत्या के मामले का पता नहीं चल सका है. थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है