22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : सामाजिक सहभागिता से कुपोषण मुक्त होगा बचपन : मंत्री

जिले से कुपोषण को जड़ से खत्म करने के लिए चक्रधरपुर में टीएचआर योजना का शुभारंभ

चक्रधरपुर.चक्रधरपुर रेलवे के ऑफिसर क्लब में शुक्रवार को जिले से कुपोषण को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से पायलट प्रोजेक्ट के तहत शिशु शक्ति संवर्द्धित टीएचआर योजना का शुभारंभ किया गया. योजना का शुभारंभ मंत्री दीपक बिरुवा, सांसद जोबा माझी, विधायक सुखराम उरांव, उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने किया. झारखंड राज्य पोषण मिशन के महानिदेशक समीरा एस रेड्डी ने योजना संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी दी. पांच बच्चों अन्नप्रासन तथा पांच गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गयी. इस मौके पर एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी, न्यूट्रीशन ऑफिसर डॉ दिगंबर शर्मा, प्रीति रानी, कांचन मुखर्जी, डॉ अंशुमन शर्मा आदि मौजूद थे. इस मौके पर मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण को लेकर उक्त योजना को शुरू कर रहे हैं. इस योजना में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका का मुख्य योगदान रहता है. यह एक मिशन है. इससे बच्चों का भविष्य जुड़ा हुआ है. सामाजिक सहभागिता से देश कुपोषण मुक्त हो सकेगा. मौके पर उपस्थित सेविका सहायिका को अति कुपोषण बच्चों पर आधारित फिल्म दिखायी गयी.

कम उम्र में लड़कियों की शादी भी रोकनी है : सांसद

सांसद जोबा माझी ने कहा कि सेविकाओं को अपने पोषण क्षेत्र में जितने भी कुपोषित बच्चे हैं, उन्हें चिह्नित कर ठीक करना है. एनीमिया से कुपोषित बच्चों को भी स्वास्थ्य करना है. उन्होंने कहा कि यह पहाड़ी क्षेत्र है. यहां दूर दूर आंगनबाड़ी केंद्र हैं. कम उम्र में शादी भी रोकनी है. विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि सरकार का जो उद्देश्य है, वह तभी सफल होगा जब हम उन्हें सही जगह पहुंचाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें