रांची. सीसीएल की मेजबानी में नौ फरवरी को कोल इंडिया, रांची मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए निबंधन की प्रक्रिया जारी है. सीसीएल और कोल इंडिया की वेबसाइट में दिये गये लिंक के माध्यम से निबंधन हो रहा है. अब तक दो हजार से अधिक लोगों ने निबंधन करा लिया है. यह कोल इंडिया मैराथन का तीसरा संस्करण होगा. मैराथन को इंडियन एथलेटिक्स एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त है. इसका रूट वर्ल्ड मैराथन से सर्टिफाइड है. चार प्रकार की दौड़ का आयोजन : इस दौरान चार प्रकार की दौड़ का आयोजन हो रहा है. फुल मैराथन 42 किलोमीटर का होगा. हाफ मैराथन 21 किमी और 10 किमी की दौड़ होगी. तीनों श्रेणी में नकद पुरस्कार भी रखा गया है. पांच किलोमीटर का चैरिटी रन भी होगा. इसके लिए कोई पुरस्कार राशि नहीं है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी रखी गयी है. कुल 35.10 लाख रुपये का पुरस्कार वितरण होगा. पांच किलोमीटर की दौड़ के लिए 100, 10 किलोमीटर के लिए 300, हाफ मैराथन के लिए 750 तथा फुल मैराथन के लिए 1000 रुपये निबंधन शुल्क रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है