22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक की जीत का अद्भुत रिकॉर्ड, विदर्भ को 36 रनों से हराकर पांचवीं बार जीती Vijay Hazare Trophy

Vijay Hazare Trophy: मयंक अग्रवाल की कर्नाटक टीम ने शनिवार को वडोदरा में खेले गए फाइनल मुकाबले में विदर्भ को 36 रनों से हरा दिया. इस जीत से कर्नाटक ने ट्रॉफी पर पांचवीं बार अपनी मुहर लगाई. लेकिन इस जीत से उसने एक अलग तरह का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया, आइये जानते हैं क्या है वह रिकॉर्ड.

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी में कल शनिवार की बीती रात को मयंक अग्रवाल की कर्नाटक टीम ने शानदार जीत दर्ज की. कर्नाटक ने पांचवीं बार इस खिताब को अपने नाम किया. कर्नाटक के नाम इस सीरीज में जबरदस्त रिकॉर्ड रहा है, उसने जब भी फाइनल के लिए क्वालिफाइ किया है, वह ट्रॉफी को जरूर जीतती है. गुजरात के वड़ोदरा स्टेडियम में कर्नाटक ने इस बार 18 जनवरी को विदर्भ के खिलाफ 36 रनों से जीत दर्ज की. प्रतियोगिता में अब तक अविजित रही विदर्भ को हार का सामना करना पड़ा. 

विदर्भ के कप्तान करुण नायर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. कर्नाटक की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसने अपना पहला विकेट 23 रन पर देवदत्त पडिक्कल के रूप में गंवा दिया. इसके बाद कप्तान मयंक अग्रवाल भी 23 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद  बांए हाथ के बल्लेबाज स्मरण की 92 गेंद में 101 रन की पारी खेली और चौथे विकेट के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज कृष्णन श्रीजीत (74 गेंद में 78 रन) के साथ 160 रन की साझेदारी की. स्मरण ने पांचवें विकेट के लिए अभिनव मनोहर (42 गेंद में 79 रन) के साथ 106 की आक्रामक साझेदारी कर कर्नाटक को 50 ओवर में छह विकेट पर 348 रन तक पहुंचा दिया. 

करुण नायर आखिरी मैच में नहीं चले

349 रन का पीछा करने उतरी विदर्भ की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही. उसे भी पहला झटका 32 रन पर ही लग गया. ओपनर यश राठौर 22 रन बनाकर आउट हो गए. विदर्भ ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए. लेकिन एक छोर से ओपनर ध्रुव शोरे ने पारी को संभाले रखा. उन्होंने 111 गेंद पर 110 रन की पारी खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाजों ने उनका साथ नहीं दिया. 2024-25 के सीजन में विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान करुण नायर भी इस मैच में नहीं चले. वे प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हो गए. मैच के आखिरी ओवरों में हर्ष दुबे की 30 गेंद में 63 रन की पारी के बावजूद कर्नाटक की टीम 48.2 ओवर में 312 रन पर आउट हो गयी. 

कर्नाटक के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की

कर्नाटक के मध्यम गति के गेंदबाज वासुकी कौशिक ने इस बड़े स्कोर वाले मैच में 10 ओवर में 47 रन पर तीन विकेट झटक कर प्रभावित किया. अभिलाष शेट्टी ने 9.2 ओवर में 58 रन देकर तीन विकेट लिये. जबकि प्रसिद्ध ने भी तीन विकेट लिये लेकिन उन्होंने 10 ओवर में 84 रन लुटाये. शोरे को भारतीय टीम के इस गेंदबाज के खिलाफ रन बनाने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई. उन्होंने प्रसिद्ध खिलाफ छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया. शोरे ने अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाये.

करुण नायर के लिए शानदार रहा यह टूर्नामेंट

शनिवार को ही भारत की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा की जा रही थी. करुण नायर की शानदार पारी से उनके चयन की भी उम्मीद बढ़ गई थी. लेकिन सेलेक्शन कमेटी ने उनको नजरअंदाज किया. भारत के वनडे टीम में जगह के लिए करुण के नाम पर चयनकर्ताओं के बीच गंभीर चर्चा हुई थी. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 9 मैचों की 8 पारियों में 389.5 की औसत से 779 रन बनाये. यह इस टूर्नामेंट में किसी भी कप्तान की ओर से बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं. उनकी तारीफ सचिन तेंदुलकर ने भी की थी. टीम में करुण का चयन न होने से कई दिग्गज भी नाराज दिखे.

इसे भी पढ़ें: करुण नायर को नहीं चुनने पर भड़के हरभजन सिंह, अगरकर को सुना दी खरी-खरी

इसे भी पढ़ें: Ranji Trophy: अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेलेंगे रोहित शर्मा, 10 साल बाद होगी वापसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें