Saif Ali Khan Attack Case : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में एक चोर 16 जनवरी को घुस आया था. चोर से लड़ते हुए वे घायल हो गए थे. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रविवार को एक मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए, मुंबई पुलिस ने कहा कि सैफ पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी संभवतः बांग्लादेशी नागरिक है. उसके पास से बरामद हुए सामान इस ओर इशारा कर रहे हैं. डीसीपी जोन 9 दीक्षित गेदाम ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई है. वह 30 साल का है. वह अभिनेता सैफ अली खान के घर में डकैती के इरादे से घुसा था.
दीक्षित गेदाम ने कहा, ”16 जनवरी की देर रात 2 बजे सैफ अली खान पर उनके आवास पर हमला किया गया. एफआईआर दर्ज कर ली गई है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है. वह लूट के इरादे से घर में घुसा था. उसे अदालत में पेश किया जाएगा और हिरासत की मांग की जाएगी. आगे की जांच बाद में होगी. हमें संदेह है कि वह बांग्लादेशी मूल का है.”
आरोपी के पास वैध भारतीय दस्तावेज नहीं
आगे गेदम ने कहा, ” ऐसे कुछ सबूत मिले हैं जिनसे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि आरोपी बांग्लादेशी है. उसके पास वैध भारतीय दस्तावेज नहीं हैं. कुछ ऐसी चीजें बरामद हुई हैं जिनसे पता चलता है कि वह बांग्लादेशी नागरिक है.” मुंबई पुलिस ने पहले बताया था कि आरोपी विजय दास, बिजॉय दास जैसे कई अन्य नाम का इस्तेमाल करता था.
ये भी पढ़ें : Saif Ali Khan पर हमला करने वाला शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पहली तसवीर आई सामने
भारत में घुसने के बाद हमलावर ने नाम बदला
मुंबई पुलिस ने कहा कि सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाला 30 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार किया जा चुका है. एक्टर पर हमला करने वाला बांग्लादेश का नागरिक है. भारत में घुसने के बाद उसने अपना नाम बदलकर विजय दास रख लिया था.
सैफ पर किया गया चाकू से वार
54 साल के सैफ पर बांद्रा के ‘सतगुरु शरण’ बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर स्थित उनके घर में गुरुवार को हमलावर ने कई बार चाकू से वार किया था.