19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

118वीं मन की बात में पीएम मोदी ने कहा- यह गणतंत्र दिवस बहुत विशेष है

PM Modi Mann Ki Baat Live: धानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 118वें एपिसोड को संबोधित कर रहे हैं.

PM Modi Mann Ki Baat Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 118वें एपिसोड को संबोधित कर रहे हैं. यह इस साल का पहला एपिसोड है. आमतौर पर यह कार्यक्रम हर महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित होता है, लेकिन इस बार अंतिम रविवार को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस है. इसलिए पीएम मोदी ने आज, 19 जनवरी को इस कार्यक्रम को संबोधित करने का निर्णय लिया है.

मन की बात के 118वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “यह गणतंत्र दिवस बहुत विशेष है. यह भारतीय गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ है. इस वर्ष भारत के संविधान के लागू होने के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं. मैं संविधान सभा के उन सभी महानुभावों को नमन करता हूं, जिन्होंने हमें हमारा पवित्र संविधान दिया.”

मन की बात के 118वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं चुनाव आयोग को भी धन्यवाद देना चाहूंगा जिसने समय-समय पर हमारी मतदान प्रक्रिया को आधुनिक बनाया है और इसे मजबूत बनाया है. आयोग ने प्रौद्योगिकी की शक्ति का उपयोग लोगों की शक्ति को मजबूत करने के लिए किया है. मैं निष्पक्ष चुनावों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए चुनाव आयोग को बधाई देता हूं. मैं देशवासियों से बड़ी संख्या में मतदान करने और देश की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में भाग लेने और इस प्रक्रिया को मजबूत करने का आग्रह करता हूं.”

मन की बात के 118वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आपने देखा होगा कि कुंभ में युवा बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. ये बात सही है कि जब युवा पीढ़ी गर्व के साथ अपनी सभ्यता से जुड़ती है, तो उसकी जड़ें मजबूत होती हैं और उसका सुनहरा भविष्य सुनिश्चित होता है. इस बार कुंभ में हम बड़े पैमाने पर डिजिटल फुटप्रिंट्स भी देख रहे हैं.”

मन की बात के 118वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमारे वैज्ञानिक अंतरिक्ष में पौधे उगाने और उन्हें जीवित रखने का भी प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए इसरो के वैज्ञानिकों ने लोबिया के बीजों का चयन किया है. 30 दिसंबर को अंतरिक्ष में भेजे गए ये बीज अंतरिक्ष में अंकुरित हो गए हैं. यह एक प्रेरणादायक प्रयोग है जो भविष्य में अंतरिक्ष में सब्जियां उगाने के रास्ते खोलेगा. यह दर्शाता है कि हमारे वैज्ञानिक भविष्य के लिए एक विजन के साथ काम कर रहे हैं.”

मन की बात के 118वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “IIT मद्रास का ExTeM सेंटर अंतरिक्ष में निर्माण के लिए नई तकनीकों पर काम कर रहा है. यह सेंटर अंतरिक्ष में 3D प्रिंटेड बिल्डिंग, मेटल फोम और ऑप्टिकल फाइबर जैसी तकनीकों पर शोध कर रहा है और बिना पानी के कंक्रीट बनाने जैसी क्रांतिकारी विधियाँ विकसित कर रहा है. यह शोध भारत के गगनयान मिशन और भविष्य के अंतरिक्ष स्टेशनों को मज़बूत करेगा.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें