Kal Ka Mausam: पटना. बिहार में ठंड लोगों को कन्फ्यूज कर रहा है. मौसम विभाग ने सोमवार के लिए एक बार फिर अलर्ट जारी किया है. बिहार में बदलते मौसम के मिजाज से मौसम वैज्ञानिक भी हैरान हैं. यहां कभी ठंड, कभी कोहरा और कभी तेज धूप का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 20 जनवरी को बिहार के अधिकतर जिलों में सुबह हल्के से मध्यम कोहरा छा सकता है. साथ ही, अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. इसके बाद अगले तीन दिनों तक तापमान में खास बदलाव नहीं होगा.
तेज हवा बढ़ाएगी ठिठुरन
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि अगले दो दिनों तक राज्य के अधिकतर हिस्सों में निम्न तापमान के साथ मध्यम से तेज गति की हवा चलने के कारण ठिठुरन महसूस की जा सकती है. इस दौरान तापमान में किसी विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. अगले 24 घंटों में राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. राज्य के उत्तरी भागों जैसे पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया और किशनगंज में मध्यम से घना कोहरा छा सकता है. वहीं, गोपालगंज, वैशाली, पटना, भागलपुर, पूर्णिया, समस्तीपुर, खगड़िया और सहरसा के कुछ हिस्सों में हल्के कोहरे का असर देखने को मिल सकता है.
शीतदिवस की चेतावनी
बिहार में मौसम की भविष्यवाणी मौसम विभाग के लिए चुनौती बनी हुई है. जनवरी के दौरान कई बार विभाग के अनुमान गलत साबित हुए हैं. उदाहरण के तौर पर, विभाग ने शनिवार-रविवार को शीत दिवस की चेतावनी दी थी, लेकिन शनिवार को किशनगंज को छोड़ अन्य जिलों में तेज धूप के कारण अधिकतम तापमान में 5.5 डिग्री तक वृद्धि हुई. इससे लोगों ने दोपहर में हल्की गर्मी भी महसूस की. अब एक बार फिर मौसम विभाग ने सोमवार को शीतदिवस का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की पूर्वानुमान क्षमता फिलहाल 60-70 प्रतिशत तक सीमित है, क्योंकि कई उन्नत तकनीकों का अभाव है. वैसे दरभंगा में एक रडार जल्द स्थापित किया जा रहा है.
Also Read: Bihar Weather : बिहार में मौसम की गुगली से सभी हैरान, कई जिलों में रहेंगे कोल्ड डे जैसे हालात