Bihar Highway: बिहार में किशनगंज- बहादुरगंज खंड की चार लेन वाली सड़क के निर्माण के लिए 1117.01 करोड़ रुपये की स्वीकृति की घोषणा की गई है. यह परियोजना 24.849 किलोमीटर लंबी होगी और इसे NH -27 और NH -327 E को जोड़ने वाले स्पर के रूप में विकसित किया जाएगा. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी.
सिलीगुड़ी एयरपोर्ट पहुंचना होगा आसान
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यह राजमार्ग सीमांचल के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. यह परियोजना एक आर्थिक गलियारा है जो ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर (एनएच-27) और एनएच-327E के बीच सीधी कनेक्टिविटी के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा. परियोजना के पूरा होने के बाद क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से सिलीगुड़ी हवाई अड्डे (बागडोगरा) तक कनेक्टिविटी में सुधार होगा. इससे नोडल बिंदुओं के बीच की दूरी और यात्रा समय में भी उल्लेखनीय कमी आने की उम्मीद है, जिससे यात्रियों को सबसे कुशल संपर्क और निकटतम मार्ग उपलब्ध हो सकेगा.
सीमांचल के शहरों को मिलेगा यात्रा का नया विकल्प
किशनगंज-बहादुरगंज एनएच का अधिकांश हिस्सा ग्रीनफील्ड के रूप में बनाया जाएगा, जिससे सीमांचल के शहरों को पश्चिम बंगाल से गुजरे बिना यात्रा करने का विकल्प मिलेगा. यह राजमार्ग किशनगंज जिले के नेशनल हाइवे 31 पर स्थित उत्तर राम गांव से शुरू होकर नेशनल हाइवे 327 E पर स्थित बहादुरगंज के सताल इस्तमारार गांव तक जाएगा.
नेपाल और पूर्वोत्तर राज्यों के बीच बेहतर होगी कनेक्टिविटी
इस परियोजना से न केवल क्षेत्र की सड़क कनेक्टिविटी मजबूत होगी, बल्कि सीमांचल के निवासियों को बेहतर यात्रा सुविधाएं भी मिलेंगी. परियोजना के तहत बनने वाला इस राजमार्ग के निर्माण से किशनगंज को एक अतिरिक्त चार लेन सड़क उपलब्ध हो जाएगा. इसके माध्यम से सिलीगुड़ी, नेपाल और पूर्वोत्तर राज्यों के बीच संपर्क भी सुगम हो जाएगा.
Also Read : बिहार में ठंड कर रहा लोगों को कन्फ्यूज, मौसम विभाग ने सोमवार के लिए जारी किया फिर अलर्ट