Saif Ali Khan Attack Case: मुंबई की एक कोर्ट ने रविवार को सैफ अली खान पर हमला मामले में गिरफ्तार आरोपी को 24 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. कोर्ट ने पुलिस के अंतरराष्ट्रीय साजिश से संबंधित दलील को भी खारिज नहीं किया है. पुलिस ने कोर्ट में कहा कि हमला का आरोपी बांग्लादेशी नागरिक था और उसके कृत्य के पीछे के मकसद का पता लगाने की जरूरत है. पुलिस ने अदालत से यह भी कहा कि उन्हें यह पता लगाने की जरूरत है कि इस मामले का संबंध किसी अंतरराष्ट्रीय साजिश से है या नहीं. दस्तावेजों पर गौर करने और पुलिस की दलील को मानते हुए कोर्ट ने कहा कि अभियोजन पक्ष की ओर से लगाए गए अंतरराष्ट्रीय साजिश के आरोप को ‘असंभव नहीं कहा जा सकता.’
आरोपी के वकील ने दी यह दलील
सैफ अली खान पर हमले के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के वकील दिनेश प्रजापति ने पूरे मामले को लेकर कहा है कि ‘पुलिस ने कोर्ट से आरोपी के हिरासत की मांग की है. उन्होंने कहा है कि पुलिस ने जो साक्ष्य कोर्ट में पेश किए हैं वो पर्याप्त नहीं हैं. बचाव पक्ष के वकील ने कहा है कि पुलिस को उसके पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है. आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को लेकर पुलिस ने ऐसा कोई दस्तावेज पेश नहीं किया है जो साबित कर सके की वह बांग्लादेशी नागरिक है. हालांकि कोर्ट ने उसकी 5 दिन की कस्टडी मंजूर कर ली है.’
बांग्लादेशी या भारतीय नागरिक है मोहम्मद शरीफुल ?
कथित हमलावर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद कहा का निवासी है इसपर अभी कुछ साफ नहीं हो पाया है. पुलिस ने दावा किया है कि कथित हमलावर एक बांग्लादेशी नागरिक था जिसने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद अपना नाम बदलकर बिजॉय दास रख लिया था. उसे ठाणे शहर से सटे इलाके से पकड़ा गया था. पुलिस ने कहा था कि प्रारंभिक जांच के अनुसार वह 16 जनवरी को तड़के चोरी के इरादे से बांद्रा में सतगुरु शरण इमारत में बॉलीवुड अभिनेता के घर में दाखिल हुआ था.
बांग्लादेश के झालोकाटी का रहने वाला है आरोपी- पुलिस का दावा
मुंबई पुलिस ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि शुरुआती जांच से पता चला है कि आरोपी बांग्लादेश के झालोकाटी का रहने वाला है. वो घर में चोरी करने के इरादे से घुसा था. बीते कुछ समय से वो मुंबई में रह रहा था. आरोपी छोटे-मोटे काम करता था. साफ-सफाई के काम से जुड़ी एक एजेंसी में भी वह कार्यरत था. बता दें, हमलावर ने सैफ अली खान पर कई बार चाकू से वार किया था जिसके बाद पास उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें
Saif Ali Khan Attack Case : बांग्लादेशी या भारतीय! कहां का है सैफ अली खान पर हमला करने वाला शहजाद