PAK vs WI: स्पिनर साजिद खान ने 5 और अबरार अहमद ने 4 विकेट के दम पर पाकिस्तान ने रविवार को मुल्तान में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही 127 रनों से शानदार जीत दर्ज कर ली. दूसरी पारी में साजिद ने 5-50 और लेग स्पिनर अबरार अहमद के 4-27 के प्रदर्शन से वेस्टइंडीज को 123 रन पर ढेर कर दिया. वेस्टइंडीज को जीत के लिए पाकिस्तान ने 251 रनों का लक्ष्य दिया था. वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में सभी विकेट स्पिनरों ने चटकाए. नोमान अली ने एक विकेट अपने नाम किया. पाकिस्तान ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.
एलिक अथानाज का अर्धशतक बेकार
बाएं हाथ के बल्लेबाज एलिक अथानाज ने 55 रन बनाए, जो मेहमान टीम के लिए मैच का एकमात्र अर्धशतक था. उन्होंने टेविन इमलाच के साथ छठे विकेट के लिए 41 रन जोड़े. साजिद ने खतरनाक अथानाजे को आउट कर वेस्टइंडीज को बैकफुट पर ला दिया. अबरार के 4 विकेट में जोमेल वार्रिकान का अंतिम विकेट भी शामिल था. हालांकि, इस सीरीज के परिणाम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को प्रभावित नहीं करेंगे.
यह भी पढ़ें…
पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय, वसीम अकरम और शोएब अख्तर के जमाने का टूट गया रिकॉर्ड
जोमेल वारिकन ने 7 विकेट चटकाकर रचा इतिहास
वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के गेंदबाज जोमेल वारिकन ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 7-32 प्रदर्शन के साथ मेहमान टीम के स्पिन आक्रमण की अगुआई की थी, जिससे पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 157 रन पर आउट हो गई थी. ये पाकिस्तान में किसी वेस्टइंडीज गेंदबाज द्वारा किये गए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था, जो 1986 में लाहौर में तेज गेंदबाज मैल्कम मार्शल द्वारा किये गए 5-33 के प्रदर्शन से बेहतर था.
पाकिस्तानी कप्तान बल्लेबाजों के प्रदर्शन से नाराज
जीत के बाद पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने अपने स्पिनरों की तारिफ की लेकिन कहा कि वह टीम की बल्लेबाजी में सुधार देखना चाहते हैं. मसूद ने कहा, ‘स्पिनर शानदार थे. अबरार, नोमान और साजिद ने भी शानदार प्रदर्शन किया. इस पिच पर बल्लेबाजी करना कठिन था लेकिन हमें अभी भी अंतिम कुछ विकेटों के साथ अधिक रन बनाने की जरूरत है और इसमें सुधार की जरूरत है. वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने कहा, ‘बल्लेबाजों ने उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया जितना उन्हें करना चाहिए था.’