Bihar News: कटिहार जिले के अमदाबाद प्रखंड के मेघू टोला घाट पर रविवार की सुबह गंगा नदी में नाव दुर्घटना में तीन वर्षीय बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में सात लोग लापता हैं. उनकी तलाश जारी है. सीएम नीतीश कुमार ने इस हादसे में मारे गए लोगों की मौत पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का भी ऐलान किया है.
4-4 लाख रुपए मिलेगा मुआवजा
सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताते हुए कहा कि कटिहार जिले के अमदाबाद में गंगा नदी में नाव डूबने से 3 लोगों की मौत दुखद है. इस घटना में लापता अन्य लोगों की समुचित खोज जारी रखने का निर्देश दिया गया है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है. सीएम ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है.
साहिबगंज जा रहा था परिवार
मिली जानकारी के अनुसार आजमनगर थाना क्षेत्र के शीतलपुर बंगाली टोला निवासी अजय मंडल की पत्नी झूमा देवी की मां का निधन शनिवार को साहिबगंज जिले के सकरी गली में हो गया था. झूमा देवी अपने पति और अन्य परिजनों के साथ मां को देखने जा रही थी. जिसके लिए वो मनिहारी गंगा घाट पहुंची थी. जहां एलसीटी नाव छूट गई. उसके बाद वह अमदाबाद थाना क्षेत्र के उत्तरी करीमुल्लापुर पंचायत अंतर्गत प्राणपुर गांव स्थित अपनी भतीजी के घर पहुंची. वहां रात्रि विश्राम करने के बाद रविवार की सुबह मेघू टोला घाट से नाव पकड़ कर सकरी गली जा रही थी. इसी दौरान बीच गंगा नदी में नाव डूब गई. हादसे में 60 वर्षीय पवन मंडल, 45 वर्षीय सुधीर मंडल तथा झूमा मंडल के 3 वर्षीय पुत्र की डूबने से मौत हो गई.
Also Read : Bihar News: बेतिया में 5 लोगों की संदिग्ध मौत से हड़कंप, जांच के लिए भेजी गई मेडिकल टीम
नाव पर सवार थे दो दर्जन लोग
हादसे के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नाव पर करीब दो दर्जन लोग सवार थे. छोटी नाव पर इतने लोगों के सवार होने के कारण जैसे ही वह गंगा के बीच में पहुंची, नाव का संतुलन बिगड़ने लगा. इसके बाद वह अचानक नदी में डूब गई. नाव जब डूबने वाली थी, तो यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे जिससे संतुलन और बिगड़ गया. हादसे में बचे लोगों ने बताया कि अगर नाव पर कम लोग होते तो यह हादसा नहीं होता.
Also Read : बिहार में ठंड को देखते हुए स्कूल टाइमिंग में बदलाव, जानें नया शेड्यूल कब से होगा लागू