Shatrughan Sinha: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा इस वक्त अपने सोशल मीडिया एक की एक पोस्ट की वजह से बुरु तरह ट्रोल हो रहे हैं. यह तस्वीरें उनकी नहीं, बल्कि पटौदी नवाब सैफ अली खान और करीना कपूर खान की है, जिसमें वह अस्पताल में मुस्कुराते हुए नजर आए हैं. यह तस्वीर असली नहीं, बल्कि एक एआई-जनरेटेड तस्वीर शेयर है, जिसे शेयर करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने सैफ पर हुए हमले के बाद उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की है. ऐसे में आखिर ऐसा क्या हुआ, जो वह ट्रोलर्स का शिकार हो गए हैं आइए बताते हैं.
यहां देखें शत्रुघ्न सिन्हा का पोस्ट-
शत्रुघ्न सिन्हा ने सैफ-करीना की AI तस्वीर की पोस्ट
शत्रुघ्न सिन्हा ने रविवार की सुबह सैफ और करीना की एक AI तस्वीर शेयर की और नीचे कैप्शन लिखा, “हमारे करीबी, प्रिय और चहेते सैफ अली खान पर हुआ हमला बहुत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. भगवान का शुक्र है कि वह ठीक हो रहे हैं. मेरे हमेशा के पसंदीदा ‘शो मैन’ फिल्म निर्माता राज कपूर की पोती करीना कपूर खान और परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं.”
लोगों से की ये अपील
शत्रुघ्न ने आगे लिखा, “एक विनम्र अपील है कि कृपया ‘आरोप-प्रत्यारोप का खेल’ बंद करें, पुलिस अपना काम अच्छे से कर रही है. हम हमारे सीएम और गृह मंत्री, देवेंद्र फडनवीस की चिंता और तरीकों के लिए उनकी तारीफ करते हैं. आइए मामले को और मुश्किल न बनाएं. मामला जल्द ही सुलझ जाएगा, जितनी जल्दी हो सके उतना अच्छा है. डिप्टी सीएम अजित पवार और हमारे मित्र एकनाथ शिंदे को उनके भले शब्दों, ज्यादा देखभाल और कोशिशों के लिए धन्यवाद.”
ट्रोल का हुए शिकार
शत्रुघ्न सिन्हा की इस ट्वीट पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल क्र रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि शत्रुघ्न सिन्हा को AI तस्वीर का इस्तेमाल करने की क्या जरुरत थी. तो वहीं, कुछ लोगों ने कहा, ‘शर्म आनी चाहिए कि उन्होंने उनकी हंसती हुई तस्वीर को इस गंभीर वक्त में इस्तेमाल किया. हालांकि, ट्रोलर्स का शिकार होने के बाद एक्टर ने इस AI फोटो को डिलीट कर दिया.
यह भी पढ़े: Hrithik Roshan: एक्टिंग समझने में 25 साल लग गए…, रियाद में मिले जॉय अवार्ड्स पर बोले ऋतिक रोशन