धूप से मिलेगी राहत पर रहेगी कनकनी, कोहरे का भी रहेगा पहरा
पूर्णिया. सुबह शाम कोहरा और कनकनी और दिन में धूप देख शहरवासी मौसम को लेकर दो दिनों से कन्फ्यूज हो रहे हैं. दिन में मौसम सुधार होने की आस जगती है और शाम होते ही टूट जाती है. इसी कन्फयूजन के बीच रविवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान एकसे दो डिग्री तक लुढ़क गया. मौसम विज्ञान केंद्र से जारी अपडेट के अनुसार अगले 48 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में गिरावट के आसार बने हुए हैं जिससे ठंड अभी और बढ़ने वाली है. सोमवार के लिए कोहरा को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो ठंड से फिलहाल राहत की गुंजाइश नहीं बन रही है. धूप के बावजूद रविवार को सर्द हवाओं ने लोगों को सताया. रविवार को मौसम का अधिकतम तापमान 24.0 एवं न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण आगामी 22 जनवरीसे फिर ठंड का तेवर तल्ख हो सकता है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, जिस तरह मौसमी सिस्टम बनता जा रहा है उस हिसाब से 26 जनवरी के बाद लोगों को ठंड और शीतलहर से राहत मिलने की गुंजाइश बन सकती है. इस दौरान सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर कोहरा रहने की संभावना है. इधर, कोहरे की धुंध और सर्द हवाओं के साथ पूर्णिया में रविवार की सुबह हुई. यह स्थिति करीब नौ बजे तक बनी रही. साढ़े नौ बजे तक धूप निकल आयी. रविवार की धूप में हल्की तपिश भी थी. धूप का असर महज तीन घंटे तक रहा. अपराह्न से धूप कम होती गई और शहर धुंध से घिरता चला गया.
——————————तापांतर पर एक नजर
तारीख न्यूनतम अधिकतम
19 जनवरी 10.0 24.018 जनवरी 12.0 25.017 जनवरी 12.9 19.016 जनवरी 11.8 16.2
15 जनवरी 12.6 20.014 जनवरी 12.7 24.4
13 जनवरी 13.5 26.612 जनवरी 13.5 26.611 जनवरी 10.0 24.010 जनवरी 8.0 23.09 जनवरी 9.0 20.0
8 जनवरी 11.0 23.07 जनवरी 12.0 19.0——————————————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है