प्रतिनिधि, खूंटी. मुरहू के महर्षि मेंही आश्रम शांतिपुरी में आयोजित दो दिवसीय सत्संग का रविवार को समापन हो गया. सत्संग में स्वामी प्रमोद जी महाराज ने कहा कि दुनिया में सभी सुख चाहते हैं. इसके लिए जतन भी करते हैं. सुखी रहने के लिए सही रास्ता भक्ति का मार्ग है. उन्होंने कहा कि बिना सच्चे संत का संग किये सच्चा सुख नहीं मिलता है. इंद्रियां मायारूपी जोंक है जो हमें विषयों में डालकर दुःख देते हैं. इस पर काबू पाने के लिए सत्संग का ज्ञान जरूरी है. स्वामी डॉ निर्मलानंद जी महाराज ने कहा कि सत्संग से मोक्ष का मार्ग खुल जाता है. मन निर्मल हो जाता है और संतोष जागृत होता है. हमें गुरुओं के बताये मार्ग पर चलकर नशा, हिंसा, झूठ, चोरी, व्यभिचार रुपी पांच पाप त्याग कर ध्यान भजन सत्संग करना चाहिए. स्वामी परमानंद जी महाराज ने कहा कि जीव परमात्मा का अंश है. हमारी आत्मा परमात्मा से भक्ति मिलन को प्राप्त कर संतुष्ट होती है. सत्संग में स्वामी लक्ष्मण जी महाराज, स्वामी जयकुमार, स्वामी बालकृष्ण, स्वामी नरेंद्र जी, स्वामी राममूर्ति, स्वामी दिवाकर, स्वामी राजेंद्र, स्वामी अखिलेश ने भी अपने प्रवचन दिये. मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो, समिति के संरक्षक डॉ डीएन तिवारी, जिलाध्यक्ष संजय कुमार, मंत्री जगमोहन पूर्ति, जूरन मुंडा, रामहरि साव, सूरजमल प्रसाद, सुबोध कुमार, सनातन कुमार बीरु, डॉ रमेश वर्मा, विष्णु गुप्ता, सगुन दास, दुखेंद्र ठाकुर, गंगाराम समद, हरिद्वार ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे.
सत्संग में शामिल हुए विधायक :
सत्संग में विधायक राम सूर्या मुंडा ने प्रवचन सुनीं. साथ ही संतों से आशीर्वाद लिया. विधायक ने सत्संग का लाभ लेकर अपने जीवन में अच्छे आचरण को अपनाने की अपील की. इस अवसर पर खूंटी जिला संतमत सत्संग समिति ने मेन रोड मुरहू से आश्रम तक पहुंचनेवाले सड़क का निर्माण करने के लिए मांग पत्र सौंपा. विधायक ने प्राथमिकता के आधार पर सड़क का निर्माण करने का आश्वासन दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है