निर्मली. अनुमंडल क्षेत्र में बसंत पंचमी को लेकर लोग पूजा की तैयारी में जुट चुके हैं. वहीं मां शारदे की मूर्ति बनाने वाले कलाकार भी मां सरस्वती के रूप की तैयारी में जुट चुके हैं. सरस्वती पूजा को लेकर स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान व पठन-पाठन करने वाले छात्र-छात्रा पूजा अर्चना के लिए पंडाल निर्माण करने के साथ बाजारों से सामानों की खरीदारी भी शुरू कर दी गई है. लोगों ने बताया कि सरस्वती पूजा बसंत पंचमी पर क्षेत्र के कई संस्थानों में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा. जिसकी रिहर्सल में स्कूली बच्चे व कोचिंग संस्थानों कॉलेजों के छात्र छात्रा लग गए हैं. ग्रामीण इलाकों में भी सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य पर नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता है. जिसे देखने लोगों की भीड़ उमड़ जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है