12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर घर नल जल योजना से उम्मीदें टूटी, पानी नसीब नहीं

हर घर नल जल योजना से उम्मीदें टूटी, पानी नसीब नहीं

पाकुड़िया बाजार के कलाल टोला में 20 लाख की जलमीनार बनी हाथी दांत प्रतिनिधि, पाकुड़िया प्रखंड में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल जल योजना का लाभ लोगों तक पहुंचने में असफल हो रहा है. प्रखंड के पाकुड़िया पंचायत अंतर्गत कलाल टोला में दो साल पहले पीएचडी द्वारा सोलर ऊर्जा से संचालित जलमीनार का निर्माण कराया गया था. इस योजना का उद्देश्य हर घर तक पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करना था. लेकिन निर्माण के कुछ ही महीनों बाद यह जलमीनार बंद हो गयी और अब यह चार माह से पूरी तरह खराब अवस्था में पड़ी है. करीब 20 लाख रुपए की लागत से बनाये गये इस सोलरयुक्त जलमीनार से यहां के लोगों को बड़ी उम्मीदें थीं. ग्रामीणों का मानना था कि अब उन्हें पीने के पानी और घरेलू कार्यों के लिए पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. कई परिवारों के घरों में नल कनेक्शन भी किया गया. लेकिन कुछ ही समय बाद यह सुविधा बाधित हो गयी. एकलाख अहमद, अरफी अरमान, प्रेम कुमार, कौशर आलम और अली अहमद ने अपनी नाराजगी व्यक्त की. उनका कहना है कि जलमीनार बनने के बाद कुछ समय तक तो यह ठीक चला, लेकिन अब यह पूरी तरह बंद पड़ा है. लोग पीने के पानी के साथ-साथ घरेलू उपयोग के लिए भी इस पानी पर निर्भर थे, लेकिन अब उन्हें वैकल्पिक स्रोतों से पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है. क्या कहते हैं बीडीओ जलमीनार को जल्द से जल्द ठीक करवा दिया जाएगा ताकि लोगों को पानी की समस्या से राहत मिल सके. सोमनाथ बनर्जी, बीडीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें