12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीक्षांत समारोह को लेकर अगले सप्ताह तक आवेदन प्रक्रिया आरंभ करने का निर्देश

मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजय कुमार ने रविवार को सिंडिकेट सभागार में 6 मार्च को होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक की.

दीक्षांत समारोह को लेकर बनी कमेटियों के साथ कुलपति ने की तैयारियों की चर्चा, प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजय कुमार ने रविवार को सिंडिकेट सभागार में 6 मार्च को होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक की. जिसमें समारोह के लिये बनायी गयी सभी कमेटियों के अधिकारी व कर्मी शामिल हुए. इस दौरान कुलपति ने अगले सप्ताह से आवेदन की प्रक्रिया आरंभ करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी कमेटियों को तैयारी आरंभ करने को लेकर निर्देशित किया गया.

पहले दीक्षांत समारोह की चुनौतियों पर हुई चर्चा

कुलपति ने 20 दिसंबर 2023 को एमयू में आयोजित पहले दीक्षांत समारोह को लेकर चर्चा की. जहां उन्होंने अधिकारियों से दीक्षांत समारोह की जानकारी ली. साथ ही इस दौरान सामने आयी परेशानी और उसके सुधार को लेकर विमर्श किया. इसके बाद उन्होंने दूसरे दीक्षांत समारोह के लिये बनायी गयी कमेटियों के सदस्यों के दायित्वों की जानकारी ली. साथ ही निर्देशित किया कि दीक्षांत समारोह को लेकर सभी कमेटी अपने-अपने स्तर से तैयारी आरंभ करें. इसमें यदि किसी प्रकार की परेशानी आती है तो इसके लिये चर्चा करें.

विश्वविद्यालय के इतिहास का चलेगा पांच मिनट का डॉक्यूमेंट्री

कुलपति ने 6 मार्च को होने वाले दूसरे दीक्षांत समारोह के दौरान पांच मिनट का एक डॉक्यूमेंट्री बनाने का निर्देश दिया है. इसमें विश्वविद्यालय के अबतक के 6 सालों का इतिहास समाहित होगा. इसे बनाने तथा इसके प्रसारण को लेकर बैठक के दौरान एक नई कमेटी गठित की गयी. इसके अतिरिक्त बैठक में कुलपति ने अगले सप्ताह से दीक्षांत समारोह के लिये विद्यार्थियों से आवेदन की प्रक्रिया आरंभ करने का निर्देशित दिया. इसके लिये बताया गया कि पूर्व के फॉर्मेट में कुछ बदलाव किया गया है. जिसे जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड कर आवेदन की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी.

बैठक में थे मौजूद

बैठक में कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर, डीएसडब्ल्यू प्रो भवेशचंद्र पांडेय, परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार, वित्त पदाधिकारी प्रो रंजन कुमार, प्रॉक्टर प्रो. संजय कुमार, प्रो. देवराज सुमन, प्रो. अजफर शम्सी, प्रो. विद्या चौधरी, प्रो. गोपाल प्रसाद चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें