प्रतिनिधि, हिरणपुर क्षेत्र में अवैध कोयले की तस्करी की गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं, जिससे कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. रविवार को थाना क्षेत्र के रामपहाड़ गांव में भारी मात्रा में अवैध कोयले के भंडारण का मामला उजागर हुआ. थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की. खाली पड़े मैदान में भारी मात्रा में अवैध कोयला पाया गया, जिसे माफिया रात के अंधेरे में वाहनों और जुगाड़ गाड़ियों के माध्यम से पश्चिम बंगाल में तस्करी करने की योजना बना रहे थे. सूत्रों के अनुसार, इस क्षेत्र में प्रतिदिन अवैध कोयले का भंडारण किया जाता है और इसे अवैध तरीकों से दूसरे राज्यों में भेजा जाता है. साहेबगंज जिले के गिरोह इस काले कारोबार में सक्रिय हैं. माफिया कानून की परवाह किए बिना दिन के उजाले में कोयले का भंडारण करते हैं और रात में तस्करी करते हैं. पुलिस ने छापेमारी में 5-6 ट्रैक्टर कोयला जब्त किया, जिसे बीजीआर कोल कंपनी को सुपुर्द कर दिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध कार्य में शामिल लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. यह अभियान कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है