धमदाहा. धमदाहा थानाक्षेत्र के कुआंरी पंचायत के दूधीभीत्ता गांव में प्रेम प्रसंग में गायब युवती के मिलने के बाद 13 जनवरी को हुए उपद्रव, तोड़फोड़ व आगजनी के बाद शांति व्यवस्था कायम रखने पर प्रशासन का फोकस है. इसी कड़ी में प्रशासन के आग्रह पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने शांति व सौहार्द के लिए पहल की है. ग्रामीणों के बीच जाकर वे एकजुटता और सामाजिकता पर जोर दे रहे हैं. इस दिशा में कुंआरी मुखिया प्रतिनिधि मनोज रजक, इटहरी मुखिया प्रतिनिधि विकास मण्डल, बरदेला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि महोमद गुलफान, इटहरी पंचायत समिति सदस्य नीरज कुमार महतो, इटहरी सरपंच प्रतिनिधि संतोष मण्डल, पूर्व मुखिया मो सिरजा व समाजसेवी मीरन साह उर्फ इकबाल आदि के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. गौरतलब है कि इस मामले में धमदाहा पुलिस ने 25 नामजद व 250 से 300 अज्ञात पर मामला दर्ज किया है. घटना के बाद से प्रशासन की ओर से गांव में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. एसडीओ राजीव कुमार, एसडीपीओ संदीप गोल्डी की पहल पर कई बार शांति समिति की बैठक भी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है