नयानगर, मधेपुरा. उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती पश्चिमी पंचायत शाहजादपुर, बुधामा, नयानगर एवं खाड़ा में रविवार 19 जनवरी को भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक बूथ पर मन की बात कार्यक्रम को सुना. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ के जरिये सुबह 11 बजे देशवासियों को संबोधित किया. भाजपा नेता चंदन कुमार झा व सुबोध कुमार उर्फ गणगण चौधरी ने कहा कि चाहे स्वच्छता हो, जल संरक्षण हो, फिट इंडिया हो, परीक्षा हो या महिला सशक्तिकरण हो, हर महीने नागरिक अपने विचार और सुझाव पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उनके रेडियो कार्यक्रम मन की बात के लिए साझा करते रहे हैं. इस अवसर पर मणिकांत बाबू, भाजपा मंडल महामंत्री गनगन चौधरी, सरपंच सह अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,ललित नारायण ठाकुर, अनिल गुप्ता,नागो मेहता, रंजित कुमार ठाकुर, राजकिशोर राम,अशोक सिंह, मुन्नी देवी,रंजू देवी आदि ने अपने-अपने बूथों पर सुना.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है