पूर्णिया. मकर संक्रांति के बाद ठंड का प्रक्रोप सामान्यतः कम होता है किंतु पूर्णिया और पूरे बिहार में ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा है. भीषण ठंड देखते हुए ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक भाजपा नेता सह सर्जन डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने अपना कंबल वितरण कार्यक्रम जारी रखा है. इस कड़ी में बीते शनिवार को उन्होंने पासवान टोला खुश्कीबाग में 60 निर्धन जरूरतमंद ठेलेवालों और मजदूरों के बीच कंबल वितरण किया. कंबल पाकर सभी के चेहरे पर संतोष की मुस्कान थी. डॉ. गुप्ता आज रविवार को भी कंबल वितरण का कार्यक्रम रानीपतरा, परोरा, मीरगंज में यह कार्यक्रम होना निश्चित हुआ है. आज के कार्यक्रम में विश्व हिंदू युवा वाहिनी के आशीष गोस्वामी विक्की कुमार विजय सह आदि का पूर्ण सहयोग मिला. पासवान टोला के बिट्टू पासवान, अशोक पासवान, राजा पासवान, नेहा कुमारी, मेघा कुमारी ने भी साथ दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है