12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के विकास में मिल का पत्थर साबित हो रहा डीआरसीसी कार्यालय

जिले के विकास में मिल का पत्थर साबित हो रहा डीआरसीसी कार्यालय

सभी तीन योजनाओं के लाभ से उच्च शिक्षा हुआ आसान सहरसा . जिला निबंधन व परामर्श केंद्र कार्यालय के माध्यम से सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाएं जिले के विकास में मिल का पत्थर साबित हो रही है. डीआरसीसी कार्यालय के माध्यम से चलायी जा रही योजनाएं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना का लाभ लेकर कई युवाओं ने अपना शैक्षणिक व बौद्धिक विकास कर खुद को विभिन्न क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनाया है. आज से कुछ वर्षों पूर्व तक शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में काफी पीछे रहने वाला यह जिला आज स्वयं को एक सम्मानित स्थान पर खड़ा पाता है. जिले के ऐसे बच्चे जो आर्थिक समस्या के कारण उच्च शिक्षा नहीं ले पाते थे, वे बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेकर ना सिर्फ अपनी इच्छानुसार उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. बल्कि उनमें से अधिकांश अपने कैरियर को सही मुकाम देते हुए रोजगार भी प्राप्त कर चुके हैं. जिला में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत गत माह तक 6090 लाभुकों के लिए कुल 131 करोड 49 लाख 92 हजार रूपये शिक्षा ऋण के रूप में स्वीकृत किए जा चुके हैं. मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता से मिल रहा लाभ मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थी जो अध्ययनरत नहीं हैं उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं किए हैं, को रोजगार तलाशने के दौरान प्रति माह एक हजार रुपये की दर से दो वर्षों तक कुल 24 हजार रूपये भत्ता की राशि उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की जाती है. वहीं उनके कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाता है. इस योजना का लाभ लेकर जिले के कई युवा-युवती अपने परिवार का आर्थिक बोझ कम करते आत्मनिर्भर हो चुके हैं. मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत अबतक 6616 लाभुकों के लिए आठ करोड़ 36 लाख 78 हजार रुपये हस्तांतरित किए जा चुके हैं. कौशल विकास से एकेडमिक योग्यता में आ रहा निखार जिला के युवा-युवतियों के कौशल विकास में डीआरसीसी के माध्यम से संचालित कुशल युवा कार्यक्रम योजना का अहम योगदान है. कुशल युवा कार्यक्रम का लाभ लेकर जिले के कई युवा-युवती अपनी एकेडमिक योग्यता में निखार लाकर निजी व सरकारी क्षेत्रों में कार्यरत हैं एवं अपनी आजीविका के लिए आज पूरी तरह सक्षम हैं. विकास में अहम भूमिका निभा रहा डीआरसीसी डीआरसीसी सरकार के इन महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह संकल्पित है. इसके लिए कार्यालय के माध्यम से जिले के शैक्षणिक संस्थानों के साथ सभी ग्राम पंचायत, प्रखंड एवं जिला स्तर पर काउंसेलिंग शिविर का आयोजन किया जाता है. इसके माध्यम से पात्र विद्यार्थियों को योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें लाभान्वित किया जाता है. यह विश्वास के साथ कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम जैसी योजनाएं जिले को विकास के उच्चतर पायदान पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें