14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में लाइनर और शूटर दोनों गिरफ्तार, SP ने किया खुलासा

Bihar News: गोपालगंज पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में अपराधी अभिषेक यादव को गोली लगने से जख्मी हो गया. इस दौरान उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Bihar News: गोपालगंज में पुलिस और अपराधियों के बीच रविवार की सुबह मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस एनकाउंटर में कुख्यात अपराधी अभिषेक यादव जख्मी हो गया. पुलिस ने जख्मी अभिषेक और उसके साथी रंजीत गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया. ये घटना उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के पास नहर पर हुई. पुलिस ने घायल अपराधी के पास से एक पिस्टल और कारतूस भी बरामद किया है. घायल अपराधी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.

लाइनर और शूटर दोनों किये गये गिरफ्तार

एसपी अवधेश दीक्षित ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बीते 10 जनवरी को उचकागांव थाना क्षेत्र की झीरवा पंचायत के पूर्व मुखिया व शिक्षक अरविंद यादव की अपराधियों ने स्कूल जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी थी. झीरवा गांव के पास हुए हत्याकांड में खुलासा के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. पुलिस की एसआईटी ने शनिवार की शाम में भगवान टोला निवासी अभिषेक यादव व जमसड़ निवासी रंजीत गोस्वामी को गिरफ्तार किया था. अभिषेक ने पूर्व मुखिया की हत्या में शूटर का काम किया, जबकि रंजीत ने लाइनर की भूमिका निभायी थी.

एनकाउंटर में घायल हुआ पूर्व मुखिया की हत्या में शामिल शूटर

एसपी ने कहा कि दोनों अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता कबूल की है. पूछताछ के दौरान अपराधियों ने हथियार को वृंदावन के पास नहर किनारे छिपाने की बात कही, जिसके बाद एसआईटी उसे लेकर नहर पहुंची, जहां छिपायी गयी पिस्टल से अभिषेक ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने चेतावनी देते हुए आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की. पुलिस की कार्रवाई में एक गोली अभिषेक यादव को पैर में लगी और वह घायल हो गया. पुलिस इस मामले में गिरफ्तार शूटर से हत्याकांड को लेकर पूछताछ करने में जुटी हुई है. पुलिस ने जमीन विवाद में पूर्व मुखिया की हत्या होने की बात कही है.

Also Read: गोपालगंज में मां ने लगाया फटकार, तो युवती ने फंदा लगाकर दे दी जान, घटना की जांच में जुटी पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें