उदाकिशुनगंज. उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुर डेहरू में ऑल इंडिया आईडियल टीचर्स एसोसिएशन की ओर से शनिवार को प्री-एग्जामिनेशन टेस्ट का आयोजन किया गया. जिसमें राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृति योजना परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले दर्जनों अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. ज्ञात हो कि आगामी रविवार को राज्य शिक्षा एवं शोध परिषद बिहार पटना की ओर से आयोजित राष्ट्रीय आय-सह- मेधा छात्रवृति योजना परीक्षा 2025 का आयोजन राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होने जा रहा है. जिसमें आठवीं कक्षा में अध्ययनरत बच्चे भाग लेंगे. प्रदेश सलाहकार समिति आईटा बिहार के सदस्य मंजर आलम ने बताया कि परीक्षा पूर्व बच्चों को अभ्यास कराने के लिए आईटा मधेपुरा ने इस प्री-एग्जामिनेशन टेस्ट का आयोजन करवाया है, ताकि बच्चों में परीक्षा को लेकर किसी प्रकार का संशय न रहे और तनावमुक्त होकर परीक्षा में शामिल हो सके. टेस्ट के सफल संचालन में उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक मजहर आलम, शिक्षक अनिल कुमार, सफी अंजुम ने सहयोग दिया. इस मौके पर स्वीटी कुमारी, पवन झा, रंजू कुमारी, कुमारी चांदनी, श्वेता चौहान, सबिता कुमारी व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है