मुंगेर. हरिणमार थाना क्षेत्र के अठसहिया दियारा गांव निवासी 55 वर्षीय मजदूर वकील सिंह की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. जिसका शव रविवार की सुबह घर से थोड़ी दूर बहियार में मिला. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया. इधर मजदूर वकील सिंह की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि वकील सिंह मजदूरी करता था और शराब भी पीता था. शनिवार की शाम 5 बजे वह घर से निकला था. देर शाम वह बहियार गया था. जहां उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष एके आजाद ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजा गया है. उसकी पत्नी द्वारा मौत का कारण ठंड बताया गया है. वकील सिंह को अपनी कोई औलाद नहीं था. पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे परिजनों ने आशंका जताई कि रात में शराब पीने के बाद साथ के लोग वहां से निकल गए होंगे. शराब के नशे में वकील सिंह वहीं बहियार में रह गया. रात में ठंड लगने से बहियार में उसकी मौत हो गयी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है