ठाकुरगंज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आगामी 21 जनवरी की प्रगति संवाद यात्रा को लेकर ठाकुरगंज के कटहलडांगी गांव में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. रविवार को डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार ने ठाकुरगंज प्रखंड के पटेसरी पंचायत के कटहलडांगी गांव के ईदगाह परिसर में बन रहे हेलिपैड सहित अन्य तैयारियों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने हेलिपैड निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया. साथ ही अन्य सभी कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिये. इसके साथ ही सीएम की संभावित कार्यक्रम स्थल, प्रदर्शनी स्थल उनके आने जाने के मार्ग, पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम व आम जनता के बैठने की व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. डीएम ने अधिकारियों को सभी तैयारियां निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरी करने का निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए.वहीं एसपी सागर कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार करने और इसे सुदृढ़ बनाने पर विशेष जोर दिया. बताते चले हेलिकॉप्टर लैंडिंग हेतु दो हेलिपैड का निर्माण हुआ है. हेलीपेड के बगल में मौजूद घरो की सुरक्षा को लेकर भी व्यापक चर्चा हुई. एसडीपीओ मंगलेश सिंह , थानाधय्क्ष मकसूद आलम, डीडीसी स्पर्श गुप्ता , प्रशिक्षु आईएएस प्रधुम्न सिंह यादव, भू-अर्जन अधिकारी संदीप कुमार, वरीय उपसम्हार्ता अंकिता सिंह ,बीडीओ अहमर अब्दाली, सीओ सुचिता कुमारी मुखिया प्रतिनिधि दिलशाद आलम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है