14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

365 दिनों में महज 2468 लोगों की हुई कोरोना जांच

करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद कोरोना जांच की रफ्तार धीमी

नवादा कार्यालय. जिले में 365 दिनों में 2468 मरीजों के कोरोना की जांच की गयी है. स्वस्थ मंत्रालय के आदेशों का खुलकर धज्जियां उड़ायी जा रही है. स्वस्थ मंत्रालय के आदेश जारी होने के बावजूद जिले में कोरोना की जांच नहीं की जा रही है. जबकी, डब्ल्यूएचओ, स्वस्थ मंत्रालय भारत सरकार और राज्य सरकार से अलर्ट जारी किया गया है.

आदेश में साफ-साफ कहा गया है कि एचएमपीवी वायरस का खतरा बढ़ा हुआ है. विश्व के कई देशों में इसके मरीज भी पाये गये हैं. जिला स्वास्थ्य समिति ऐसे सेंसेटिव मामलों को हल्के में लेकर लाखों लोगों की जान को खतरे में डाल रहा है. इलाज करने के लिए आनेवाले सभी मरीजों की कोरोना की जांच नहीं की जा रही है. ताज्जुब की बात, तो यह है कि पिछले वर्ष जनवरी 2024 से लेकर 18 जनवरी 2025 तक मात्र 2468 मरीज के कोरोना की जांच हुई है.

12 महीनों में छह महीने शून्य रही कोरोना की जांच

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का अंदाज है. यह इसी से लगाया जा सकता है कि जनवरी 2024 से लेकर 18 जनवरी 2025 तक पिछले में 2468 जांच हुई. इनमें कुछ महीने ऐसे हैं जो उन महीनों में जांच शून्य है.

सदर अस्पताल में वर्ष 2024माह जांच की संख्याजनवरी 1062फरवरी 391मार्च 220अप्रैल 02मई 00जून 720जुलाई 72अगस्त 01सितंबर 00अक्टूबर 00नवंबर 00दिसंबर 0018 जनवरी 2025 तक 00कुल 2468

जिले के सभी प्रखंड के पदाधिकारियों ने भी प्रखड़ो में भी स्वस्थ विभाग के आदेशों का पालन नहीं किया है. जिले के 14 प्रखंड में जनवरी 2024 से 18 जनवरी 2025 तक मात्र 2468 कोरोना के मरीजों की जांच की गयी. नरहट, पक़रीबरावां, वारिसलीगंज, गोविंदपुर, रोह इन सभी प्रखंड के स्वास्थ्य सेंटर में एक भी कोरोना की जांच नहीं हुई. जबकी रजौली और सिरदला में एक-एक मरीज के कोरोना की जांच की गयी. जनवरी 2024 से 18 जनवरी 2025 तक 14 प्रखंड में स्थित स्वास्थ्य केंद्र में पांच प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र में 00 जांच रही. वहीं, दो प्रखंड में एक एक जांच हुई. 2024 में प्रखंड में स्थित स्वास्थ्य केंद्र की कोरोना जांच की रिपोर्ट

प्रखंड कुल जांच की संख्या

हिसुआ 339नवादा सदर 709रजौली 01सिरदला 01कौआकोल 41अकबरपुर 486काशीचक 30मेसकौर 826नारदीजंग 35नरहट 00पकरीबरावां 00वारिसलीगंज 00गोविंदपुर 00रोह 00सिर्फ कैदीयों की हो रही है कोरोना जांचसदर अस्पताल में सिर्फ कैदियों की कोरोना जांच की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अपनी जानकारी के अनुसार जिले के जितने भी कैदी आते हैं, उन सभी कैदियों की कोरोना जांच की की जा रही है. अन्य मरीज की कोरोना जांच नहीं हो रही है. कोरोना जांच के लिए तकनीशियन और सदर अस्पताल के कर्मचारी ड्यूटी पर मौजूद होते हैं. ड्यूटी पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मी का कहना है कि अभी फिलहाल हमारे यहां सिर्फ कैदियों की ही कोरोना की जांच की जा रही है.

क्या कहते हैं डॉक्टरडॉक्टर का कहना है कि एचएमपीवी वायरस के खतरे को देखते हुए कोरोना जांच जरूरी है. राज्य सरकार ने आदेश ही जारी कर रखे हैं. आने वाले मरीजों की जांच की जा रही है. एचएमपीवी वायरस के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध है.

क्या कहते हैं अधिकारी

जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र को आदेश दिया गया है. सभी स्वास्थ्य केंद्र कोरोना की जांच में तेजी लायेंगे. सरकार की ओर से जारी निर्देशों को सख्ती से पालन किया जायेगा.

डॉ अजय कुमार, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, नवादाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें