जमशेदपुर. झारखंड ताइक्वांडो संघ और पूर्वी सिंहभूम जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से मानगो स्थित राजस्थान भवन में आयोजित 24वीं झारखंड राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गया. इस प्रतियोगिता के खिरोगी वर्ग में पूर्वी सिंहभूम विजेता तथा रांची उपविजेता बना. वहीं, पूमसे वर्ग में भी पश्चिमी सिंहभूम की टीम विजेता बनी. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी नेता अमरप्रीत सिंह काले, नीरज सिंह मौजूद थे. इस प्रतियोगिता में पूरे राज्य से लगभग 550 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है