Jamshedpur News :
एमजीएम के तुरियाबेड़ा में सिंहभूम जनजाति मूलवासी रैयत कल्याण परिषद के बैनर तले टाटा के विस्थापितों की एक बैठक गोपाल मुर्मू की अध्यक्षता में हुई. इसमें मालिकाना हक एवं टाटा लीज एग्रीमेंट पर चर्चा हुई. वक्ताओं ने कहा कि रैयत परिवार आज भी अधिग्रहित जमीन की क्षतिपूर्ति एवं विस्थापन प्रमाण पत्र देने को लेकर राष्ट्रपति तक न्याय की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला है. कहा कि लीज नवीकरण होने से पूर्व मूल रैयतों को उनका हक दिया जाये. रैयतों को उनकी जमीन वापस की जाये. बैठक में निर्णय लिया गया कि विस्थापित परिवार जल्द ही मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन से मुलाकात कर अपनी बातों को रखेगा. बैठक में प्रह्लाद गोप, ग्राम प्रधान कन्हैया सिंह, सुनील हेंब्रम, गणेश गोप, गोपी बोदरा, रेमो लामाय, दिनेश गोप, संजय हेंब्रम, पहाड़ सिंह, उत्तम प्रधान व अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है