Jamshedpur News :
जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय की पहल पर आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में रविवार को कार्यकर्ता सम्मेलन सह वनभोज का आयोजन किया गया. इसमें जदयू के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल हुए. वनभोज में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो भी शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत गीत-संगीत से हुआ. सोनू सिंह दुलरुआ की टीम के देवेंद्र पांडेय और चंचला सिंह ने भोजपुरी भजन और गीत गाये. कार्यक्रम में धर्मेंद्र तिवारी, अशोक गोयल, योगेश मल्होत्रा, अविनाश सिंह, सुबोध श्रीवास्तव, नीरज सिंह, आशुतोष राय, शैलेंद्र राय, मुकेश मित्तल, हरि वल्लभ सिंह आरसी, पंकज सिन्हा, अजीत सिंह, विनोद राय, प्रशांत पोद्दार, मनोज सिंह, संजीव कुमार, शैलेश सिंह, सतीश सिंह, हरे राम सिंह, शेष नाथ पाठक, द्विपल विश्वास, तारक मुखर्जी समेत कई लोग शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है