12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाजिक क्षेत्रों में रेडक्रॉस सोसाइटी मुंगेर की भागीदारी बेहतर : डीएम

रेडक्रॉस परिसर पीपलपांती रोड में रविवार को भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी मुंगेर की ओर से कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा व नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

प्रतिनिधि, मुंगेर. रेडक्रॉस परिसर पीपलपांती रोड में रविवार को भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी मुंगेर की ओर से कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा व नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसके मुख्य अतिथि मुंगेर के डीएम सह रेडक्रॉस के अध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह थे, जबकि कार्यक्रम का संचालन संस्था के राज्य शाखा प्रतिनिधि जयकिशोर संतोष ने किया. इस मौके पर रेडक्रॉस के चेयरमैन डा सुधीर कुमार व सचिव देवप्रकाश, उपविकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह व सीएस डॉ विनोद कुमार सिन्हा मुख्य रूप से मौजूद थे. डीएम ने रेडक्रॉस सोसाइटी मुंगेर के कार्य व सामाजिक क्षेत्रों में उनकी भागीदारी को बेहतर बताते हुए कहा कि बाढ़ जैसे आपदा में भी रेडक्रॉस ने पीड़ितों की सेवा की. साथ ही ठंड में भी जिस प्रकार का कार्य संस्था द्वारा किया गया. वह सराहनीय है. वास्तव में रेडक्रॉस सोसाइटी का उद्देश्य पीड़ित मानवता की सेवा ही रहा है. उन्होंने आशा व्यक्त किया कि जब भी कोई आपदा की स्थिति उत्पन्न होगी. रेडक्रॉस के सदस्य पूरे तन, मन, धन से अपने दायित्व का निर्वाहन करेंगे. रेडक्रॉस के राज्य प्रतिनिधि जयकिशोर संतोष ने कहा कि वर्तमान कमेटी को डीएम का जो मार्गदर्शन मिला है, उसी का प्रतिफल है कि रेडक्रॉस अपने उद्देश्य के पूर्ति में सफल हो रहा है. इस मौके पर संस्था द्वारा विगत महीनों में किये गये राहत कार्यों से संबंधित डॉक्यूमेंट्री को भी दिखाया गया. मौके पर कृष्ण कुमार अग्रवाल, शुभांकर झा, उमाशंकर, डॉ पंकज कुमार, अंकित जलान, ललन ठाकुर सहित संस्था के प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें