परैया. प्रखंड के शाहपुर मध्य विद्यालय में निर्माणाधीन चहारदीवारी को असामाजिक तत्वों के द्वारा शनिवार की रात क्षतिग्रस्त कर दिया गया. घटना को लेकर पार्वती इंटरप्राइजेज के ठेकेदार सुनील कुमार पासवान ने परैया थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष सर्व नारायण ने बताया कि संवेदक ने अपने आवेदन में बताया है कि शनिवार शाम पांच बजे तक निर्माण कार्य किया गया है. रविवार सुबह जब निर्माण स्थल पर मजदूर पहुंचे तो साढ़े तीन फीट ऊंची दीवार को गिरा हुआ पाया. सरकारी काम में बाधा डालने और सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने के मामले में प्राथमिक दर्ज कर जांच की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है