Crime News: जमशेदपुर-मानगो में रविवार की शाम कांग्रेस के नेता रहे जितेंद्र सिंह के भाई संतोष सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. संतोष सिंह का बालीगुमा में ट्रांसपोर्ट का कारोबार है. देर शाम मानगो बाजार से तकादा कर वे अपने घर मानगो गुरुद्वारा बस्ती लौट रहे थे, उसी वक्त गली में घात लगाए खड़े युवकों ने उनके सिर में दो गोलियां दाग दीं. इससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस ने कर ली है हत्यारों की पहचान
वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को एमजीएम मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि हत्यारों की पहचान कर ली गयी है. संतोष सिंह की हत्या डब्बू दीक्षित के करीबियों ने की है. कुछ माह पहले डब्बू दीक्षित की भी हत्या कर दी गयी थी.
ये भी पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुए खरसावां के पूर्व विधायक गुलाब सिंह मुंडा, 1972 के चुनाव में दो हजार खर्च कर बने थे MLA
ये भी पढ़ें: झारखंड के IAS राजीव रंजन के बेटे के तीन बर्थ सर्टिफिकेट, BJP ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग