कोढ़ा कोढ़ा नगर पंचायत बनने के बाद नगर पंचायत में पैक्स चुनाव पहली बार हुआ. पैक्स अध्यक्ष पद के लिए मुन्नी देवी का निर्विरोध चयन हुआ है. पप्पू मेहता की पत्नी मुन्नी देवी ने नामांकन दाखिल किया था. लेकिन किसी अन्य उम्मीदवार द्वारा नामांकन का पर्चा नहीं भरने के कारण मुन्नी देवी को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया. उनके इस चयन पर परिवार और समर्थकों में खुशी की लहर है. इस मौके पर सांसद छात्र प्रतिनिधि अनुपम सिंह कुशवाहा ने मुन्नी देवी के आवास पर पहुंच कर उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है