-16-प्रतिनिधि, अररिया अररिया ट्रैक्टर ऑनर्स एसोसिएशन, अररिया किसान मंच व अररिया का मुद्दा के बैनर तले 21 जनवरी को आयोजित होने जा रहे ट्रैक्टर रैली को डीएम अनिल कुमार के हस्तक्षेप के बाद स्थगित कर दिया गया है. लंबे समय से चल रहे प्रस्तावित उक्त कार्यक्रम की जानकारी मिलते ही डीएम ने स्वयं संज्ञान लिया. व एसोसिएशन के शिष्टमंडल से रविवार को मुलाकात की. डीएम ने रविवार को अवकाश के दिन अपने कार्यालय खुलवाकर शिष्टमंडल के नेतृत्वकर्ता फैसल जावेद यासीन सहित अन्य से मुलाकात की. जहां शिष्टमंडल ने किसानों व ट्रैक्टर मालिकों को हो रही समस्याओं से डीएम को अवगत कराया. शिष्टमंडल में शामिल फैसल जावेद यासीन ने डीएम के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि जिला मुख्यालय के खनन विभाग में शामिल तीन अधिकारी अवैध राशि की उगाई करने के लिए ट्रैक्टर मालिकों व किसान भाइयों को परेशान करते हैं. उनसे मनमाने ढंग से ट्रैक्टर पकड़ कर अवैध चालान के नाम पर 50 से 60 हजार रुपये की वसूली करते हैं. इसके बाद भी वैसे ट्रैक्टर मालिक जब अपने खेत जमीन की मिट्टी काटकर अन्य कार्यों में उपयोग करना चाहते हैं तो वैसे लोगों से बार-बार उक्त खनन अधिकारी द्वारा अवैध राशि वसूली की जाती है. साथ ही फैसल जावेद ने कहा कि खेती के समय खाद-बीज की कालाबाजारी से किसान भाई काफी आहत हैं. समय पर खाद-बीज नहीं मिल पाने के कारण खेती करने में उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. किसान भाइयों को जिले में हो रही समस्या से अवगत होते हुए डीएम अनिल कुमार ने शिष्टमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि ट्रैक्टर चालकों को परेशान करने का आरोप जिन अधिकारियों पर लग रहा है. उनका जल्द स्थानांतरण कर दिया जायेगा. साथ ही डीएम द्वारा ट्रैक्टर मालिकों से अवैध वसूली करने वालों को चिन्हित कर जल्द कार्रवाई करने का भरोसा दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है