चतरा. नगर भवन से पुरानी कोर्ट मोड़ तक बनायी गयी कालीकरण सड़क में काफी अनियमितता बरती गयी है. कुछ दिन में ही सड़क उखड़ने लगी है. बिना मिट्टी हटाये पतली ढलाई कर दी गयी है. सड़क पर उखड़ी पिच में लीपापोती का काम किया जा रहा है. पिच उखड़ने से निकली गिट्टी (छर्री) को मजदूरों से हटवाया जा रहा है. मुहल्ले के संजीव कुमार व राजू कुमार ने उपायुक्त से मामले की जांच करा कर संवेदक पर कार्रवाई करने की मांग की. मालूम हो कि 17 दिसंबर को प्रभात खबर इससे संबंधित खबर प्रकाशित हुई थी. इसके बाद शनिवार को विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी.
आम्रपाली कोल परियोजना में हाइवा में लगी आग
टंडवा. आम्रपाली कोल परियोजना में एक हाइवा में रविवार को अचानक आग लग गयी, जिससे कुछ देर के लिए परियोजना में अफरातफरी मच गयी. घटना परियोजना के कांटा नंबर छह के समीप हुई. बताया गया कि हाइवा (एनएल01क्यू-6934) शिवपुर साइडिंग से कोयला खाली करने के बाद वापस कोल डंप जा रहा था. इस दौरान छह नंबर कांटा घर के समीप हाइवा वाहन में आग लग गयी. घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. घटना में हाइवा का इंजन पूरी तरह जल गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है