Road Accident In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर रामपुरहरि थाना क्षेत्र में रविवार की शाम एक अज्ञात ट्रक ने बुलेट सवार तीन लोगों को ठोकर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को डायल 112 की सहायता से SKMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान सीतामढ़ी जिले के डेउआ गांव निवासी शशांक शेखर सिंह के रूप में की गई. वह मुंगेर जिले के जमालपुर SBI शाखा में कार्यरत थे.
दुर्घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार, शशांक शेखर सिंह अपनी पत्नी मीनाक्षी और बेटी भव्या के साथ बुलेट बाइक से सीतामढ़ी जा रहे थे, जहां वे एक फलदान समारोह में शामिल होने वाले थे. रास्ते में रामपुरहरि के पास एक अज्ञात ट्रक ने उनकी बुलेट को टक्कर मार दी, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
इलाज के दौरान मौत
घायलों को SKMCH में भर्ती कराया गया, जहां शशांक शेखर सिंह की मौत इलाज के दौरान हो गई. परिवारवालों का आरोप है कि डॉक्टरों ने इलाज में लापरवाही बरती. उनका कहना है कि जब शशांक शेखर को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, तब अस्पताल के कर्मियों ने उन्हें सही समय पर ऑक्सीजन नहीं दी. इसके बजाय, वह उनके दायें पैर की ड्रेसिंग करने में लगे रहे. परिवारवालों का कहना है कि अगर समय पर सही इलाज मिलता, तो उनकी जान बचाई जा सकती थी.
परिजनों का आरोप
मृतक के रिश्तेदार चंद्रभूषण ठाकुर ने बताया कि दुर्घटना के बाद जब डायल 112 की टीम अस्पताल पहुंची, तो इलाज के दौरान उन्हें सांस लेने में समस्या हो रही थी. उन्होंने अस्पताल कर्मियों से ऑक्सीजन की फ्लो बढ़ाने की विनती की, लेकिन उनकी बातों को अनसुना कर दिया गया. इस लापरवाही के बाद डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया, लेकिन तब तक उनकी हालत गंभीर हो गई और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर के इस इलाके में हर दिन करोड़ों का कारोबार, बढ़ती जा रही बिक्री
घटना पर पुलिस की प्रतिक्रिया
रामपुरहरि थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि एनएच 77 पर मकसूदपुर के पास अज्ञात ट्रक ने बुलेट सवार को टक्कर मारी. घायलों को डायल 112 की सहायता से एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां एक की मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.