12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओबी मिलाकर दिया जा रहा कोयला, बढ़ रही परेशानी

सीसीएल द्वारा संचालित तेतरियाखांड़ कोल परियोजना में सीसीएल और कोयला उत्खनन कर रही पीएनएम कंपनी की मिलीभगत के बाद बड़े पैमाने पर घोटाले की बू आ रही है.

बालूमाथ. सीसीएल द्वारा संचालित तेतरियाखांड़ कोल परियोजना में सीसीएल और कोयला उत्खनन कर रही पीएनएम कंपनी की मिलीभगत के बाद बड़े पैमाने पर घोटाले की बू आ रही है. कोयला रेजिंग देने के नाम पर ओबी में फेका जाने वाला पत्थर मिक्स कर कोयला दिया जा रहा है. ट्रक मालिक दिलीप यादव, बुधन यादव, संतोष यादव, राजेश राम समेत अन्य ने बताया कि इन दिनों कोयले की क्वालिटी काफी खराब है. कोयला खराब होने के कारण वे लोग किसी भी मंडी या प्लांट में ले जाते हैं, तो उसे रिजेक्ट कर दिया जा रहा है. फिलहाल सीसीएल की ओर से करीब चार लाख टन से अधिक कोयला का स्टॉक किया गया है. इसमें बड़ी मात्रा में मिट्टी व पत्थर मिले हैं. इस परिस्थिति में कोयला का उठाव नहीं कर पा रहे हैं. वही स्टॉक कोयले में आग लग गयी है, जिसे बुझाने में सीसीएल नाकाम है. स्थानीय लोगों के अनुसार करीब 700 ट्रक मालिक भुखमरी की कगार पर आ गये हैं. स्टॉक में रखे कोयले के जलने से प्रदूषण भी फैल रहा है. धुएं से लोग बीमार पड़ रहे हैं. इस संबंध में परियोजना पदाधिकारी जेपी रावत ने कहा कि थोड़ा बहुत कोयले में हार्ड पीस कोयला मिक्स हो गया है. क्वालिटी सुधारा जा रहा है. वहीं कोयला में लगी आग को बुझाने के लिए प्रयासरत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें