12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बेलदौर टीम ने शील्ड पर जमाया कब्जा

प्रखंड क्षेत्र के बोबिल गांव में आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बेलदौर की टीम ने सठमा टीम को हराकर खिताबी शील्ड पर कब्जा जमा लिया.

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के बोबिल गांव में आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बेलदौर की टीम ने सठमा टीम को हराकर खिताबी शील्ड पर कब्जा जमा लिया. जानकारी के मुताबिक रविवार को बोबिल गांव के खेल मैदान में आयोजित अंतरजिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में टॉस जीतकर बेलदौर की टीम ने प्रतिद्वंद्वी सठमा (कुर्बन) टीम को पहले बल्लेबाजी करने का अवसर दिया. वहीं बल्लेबाजी करते सठमा टीम के खिलाड़ियों ने सभी विकेट गंवाकर महज 53 रन बनाया. वहीं प्रतिद्वंद्वी टीम बेलदौर को जीत के लिए 54 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में शानदार बल्लेबाजी करते हुए बेलदौर टीम के खिलाड़ियों ने 10 ओवर 5 गेंदों का सामना करते हुए लक्ष्य को पार कर फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज कर ली. वहीं निर्णायक मंडली ने विजेता टीम के खिलाड़ी सतीश कुमार को मैन ऑफ द मैच जबकि अमन कुमार को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया. दर्शकों की भीड़ दिलचस्प मैच का लुत्फ उठाते हुए खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन पर तालियों की गड़गड़ाहट से उनका हौसला बुलंद करते रही. समाजसेवी सह जदयू नेता ऋषभ कुमार ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को खिताबी शील्ड देकर सम्मानित किया. विदित हो कि गत रविवार को ही समाजसेवी सह जदयू नेता ऋषभ कुमार ,पंसस प्रतिनिधि मनोज रजक व उपमुखिया मिथिलेश द्वारा ग्रामीण इलाके के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए उक्त टूर्नामेंट का संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ कराया गया था. उक्त टूर्नामेंट में पड़स के तीन जिले के 8 स्थानीय टीम ने शिरकत कर बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. मौके पर समाजसेवी ऋषव कुमार, उपमुखिया मिथिलेश कुमार, पंसस प्रतिनिधि मनोज कुमार रजक, दीपक कुमार, नंदन कुमार, रवि शंकर कुमार, आशीष कुमार, गौरव कुमार, अंकित कुमार, मिथुन कुमार सहित दर्जनों खेल प्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें